एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच: दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में फैंस को वो बात देखने को नहीं मिली जो उन्हें अक्सर इन मुकाबलों के दौरान देखने को मिलती है. कारण पाकिस्तान की पूरी टीम का जल्दी पवेलियन लौट जाना. और इसको मुमकिन बनाया भारतीय गेंदबाजों ने जिन्होंने पाकिस्तान की पूरी टीम को सिर्फ 162 रनों पर ही समेट दिया. भारत ने पाकिस्तान पर 126 गेंद और 21 ओवर शेष रहते हुए जीत हासिल कर ली. इस जीत ने एक नया रिकॉर्ड भी दर्ज करवा दिया जहां भारतीय टीम ने पाकिस्तान पर सबसे ज्यादा गेंद बाकी रहते हुए जीत हासिल की.
पाकिस्तान पर भारत की इस शानदार और ऐतिहासिक जीत में टीम इंडिया के चार खिलाड़ियों ने अहम रोल अदा किया.
source: bcci
पाकिस्तान की बैटिंग लाइनअप को भुवनेश्वर और केदार ने तोड़ा
पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन शुरूआती ओवरों में ही ये फैसला उनपर भारी पड़ने लगा जब भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तान की बैटिंग लाइनअप को तोड़ कर रख दिया. हांगकांग के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार को एक भी विकेट नहीं मिला था लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने तीन विकेट झटके. भुवनेश्वर के बाद बारी थी किसी ऐसे गेंदबाज की जो बीच के ओवरों में आकर पाकिस्तान को खोखला कर दे. और इसको बखूबी निभाया केदार जाधव ने जिन्होंने पाकिस्तान के बल्लेबाजों की पार्टनरशिप तोड़ टीम को बैकफुट पर ला खड़ा कर दिया. इसके बाद जसप्रीत बुमराह को जहां दो विकेट मिले तो वहीं कुलदीप यादव को एक विकेट. पाकिस्तान की तरफ से शोएब मलिक और बाबर आजम ने जरूर 82 रनों की पार्टनरशिप की. लेकिन लगातार विकेट गिरने के कारण पूरी टीम सिर्फ 162 रन ही बना सकी.
source: bcci
पाकिस्तान के गेंदबाजों पर रोहित और धवन का अटैक
भारतीय टीम जब बल्लेबाजी करने आई तो पाकिस्तान का बॉलिंग अटैक ठीक चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल जैसा था जहां पूरी भारतीय टीम रेत की तरह बिखर गई थी. लेकिन इस बार शायद भारतीय बल्लेबाजों को ये मंजूर न था और ओपनर शिखर धवन और कप्तान रोहित शर्मा ने आते ही पाकिस्तान के गेंदबाजों की खबर लेनी शरू कर दी. दोनों ने मिलकर 86 रनों की पार्नटरशिप की. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ 36 गेंदों में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली. रोहित 52 रन बनाकर शादाब खान का शिकार बने.
source: bcci
वहीं शिखर धवन भी आउट होने से पहले पाकिस्तान के गेंदबाजों की काफी धुनाई कर चुके थे जिसके बाद उनका मैच में वापस आना नामुमकिन था. धवन के आउट होने के बाद भारत को 30 ओवरों में 60 रनों की जरूरत थी. जिसके बाद अंबाती रायडू और दिनेश कार्तिक ने इस कमी को पूरी कर दी. दोनों की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया तो वहीं एक नया रिकॉर्ड भी अपने नाम किया जहां सबसे ज्यादा गेंद बचते हुए पाकिस्तान पर सबसे बड़ी जीत हासिल की. भारत और पाकिस्तान के बीच अगला मुकाबला 23 सितंबर को खेला जाना है.
source: bcci