नई दिल्ली: शनिवार को एशिया कप का फाइनल मैच खेला गया जहां कई रिकॉर्ड्स बने. इस मैच में भारत ने पहले गेंदबाजी की और अंत में बांग्लादेश पर 3 विकेट से जीत दर्ज कर एशिया कप का खिताब 7वीं बार अपने नाम कर लिया. लेकिन इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हुआ. ये रिकार्ड था बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा रन का. महेंद्र सिंह धोनी ने वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ते हुए ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.


धोनी ने ये रिकॉर्ड कल बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप के फाइनल में हासिल किया. बता दें कि धोनी ने जब बल्लेबाजी शुरू की तो उन्हें सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ 6 रनों की जरूरत थी. वीरेंद्र सहवाग के नाम कुल 503 रन हैं जो उन्होंने 12 वनडे खेलकर बनाए थे. वहीं अगर धोनी की बात करें तो धोनी का ये बांग्लादेश के खिलाफ 20वां मैच था. विराट कोहली इस लिस्ट में टॉप पर हैं जहां उनके नाम 11 वनडे में कुल 654 रन हैं. यहां विराट का एवरेज 81.75 का है.



बता दें कि हाल ही में धोनी ने अपने नाम वनडे में कुल 10,000 रन पूरे किए. साल 2011 में भारत को वर्ल्ड कप जीताने वाले कप्तान ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था. इस रिकॉर्ड के साथ धोनी सचिन, गांगुली और राहुल द्रविड़ की सूची में शामिल हो गए हैं. फिलहाल धोनी वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 12वें स्थान पर हैं.


इस लिस्ट में सचिन 18426 रनों के साथ सबसे ऊपर हैं जहां उनका एवरेज 44.83 का है. इस दौरान सचिन के नाम कुल 49 शतक, 96 अर्धशतक और 463 मैच हैं. वहीं श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं जहां उनके नाम कुल 14,234 रन हैं.  धोनी क्रिकेट के इतिहास में पहले ऐसे कप्तान है जिनके नाम तीनों आईसीसी टूर्नामेंट्स के ट्रॉफी हैं. इसमें वर्ल्ड टी-20 2007, वर्ल्ड कप 2011 और ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2013 शामिल है.