नई दिल्ली: एशिया कप 2018 का आज फाइनल मुकाबला है. टूर्नामेंट के शुरू से ही भारत और पाकिस्तान के फैंस चाहते थे कि दोनों देश एक साथ फाइनल खेले. लेकिन इस सपने को तोड़ा बांग्लादेश की टीम ने. बांग्लादेश की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बना ली जिसके बाद आज एशिया कप का फाइनल मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. लेकिन इस बीच फैंस के बीच काफी उत्साह है. क्योंकि एक तरफ पाकिस्तान जहां अब बाहर हो चुकी है तो पाकिस्तान के कई फैंस ऐसे हैं जो चाहते हैं कि बांग्लादेश ये फाइनल जीत जाए. लेकिन इस बीच पाकिस्तान के तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम और उसके खिलाड़ियों को सपोर्ट कर रहें हैं.
जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. इन तीन खिलाड़ियों के नाम सफाकत, तैयमूर और सलमान है. तीनों पाकिस्तान से हैं और आज के मैच में तीनों ही खिलाड़ी भारतीय टीम को सपोर्ट कर रहें हैं.



शफाकत, तैयमूर और सलमान नाम के तीन पाकिस्तानी फैंस दुबई में रोरिंग लायन्स नाम की टीम के लिए लीग क्रिकेट खेलते हैं. इन पाकिस्तानी फैंस का भारतीय टीम के साथ लगाव इस वजह से भी है क्योंकि जिस रोरिंग लायन्स टीम के लिए ये खेलते हैं उसमें तीन पाकिस्तानी और 8 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. पूरे साल अपने उन्ही हिन्दुस्तानी दोस्तों के साथ क्रिकेट का लुत्फ उठाते हैं.


अब जब फाइनल में पाकिस्तान नहीं है तो इन्होंने भारत को सपोर्ट करने का फैसला किया है.  आपको बता दें कि एशिया कप का फाइनल मुकाबला आज शान 5 बजे से खेला जाना है.