Asia Cup Hockey 2022: एशिया कप 2022 में भारतीय टीम ने इंडोनेशियाई टीम के खिलाफ असंभव काम को संभव करते हुए को 16-0 से मात देकर सुपर 4 में जगह बना ली है. भारत को पाकिस्तान के खिलाफ इस पहले मैच में 1-1 से ड्रॉ का सामना करना पड़ा था, जबकि जापान के खिलाफ उसे 5-2 से हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद सुपर 4 में पहुंचने के लिये उसे इंडोनेशिया के खिलाफ 15 गोल के अंतर से जीत हासिल करनी थी. जिसे भारत ने कर दिखाया है. इस मुकाबले में जीत के बाद आइये जानते है सेमीफाइनल मुकाबला किन टीमों के बीच खेला जाएगा. 


मलेशिया और दक्षिण कोरिया ने पहले ही बना है जगह 


इससे पहले मलेशिया ने गुरुवार को जीबीके स्पोर्ट्स एरिना में अपने आखिरी प्रारंभिक लीग मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 8-1 की बड़ी जीत के साथ पूल बी के टेबल-टॉपर के रूप में एशिया कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया था.  दूसरी ओर, दक्षिण कोरिया ने ओमान को 5-1 से हराकर पूल बी में दूसरे स्थान पर रहते हुए विश्व कप में जगह बनाने की दावेदारी कायम रखी.


जानें सेमीफाइनल के मुकाबलें 


अगर पूल ए की बात करें तो जापान की टीम टॉप पर है. इसके अलावा दूसरे स्थान पर भारत है. इसके अलावा पूल बी में मलेशिया पहले और साउथ कोरिया दूसरे स्थान पर हैं. ऐसे में फाइनल में जापान का सामना भारत से होगा. जबकि मलेशिया का सामना साउथ कोरिया से होगा. इसके अलावा पांचवें स्थान के लिए पाकिस्तान और ओमान से होगा. ये मुकाबला 31 मई को होगा. इसके अलावा 7वें स्थान के लिए बांग्लादेश और इंडोनेशिया का सामना होगा. ये मैच 1 जून को होगा. 


(इनपुट: एजेंसी)


यह भी पढ़ें..


GT vs RR: इस शख्स ने की थी संजू सैमसन के 47 रन बनाने की सटीक भविष्यवाणी, अब कोहली के बारे में भी बताया


GT vs RR: शॉट पड़ते ही सिर पीटने लग गए थे मैकॉय, बाउंड्री पर बटलर ने बदल दी पूरी कहानी