India vs Indonesia, Asia Cup Hockey 2022: भारतीय हॉकी टीम ने एशिया कप 2022 में इंडोनेशिया को 16-0 से हराकर सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. टीम इंडिया ने इस मैच में रिकॉर्ड जीत हासिल की. वहीं पाकिस्तानी हॉकी टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. इस मुकाबले के लिए भारतीय खिलाड़ी पवन राजभर को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. इस मुकाबले से पहले भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया मैच 1-1 से ड्रॉ रहा था. जबकि टीम इंडिया को जापान ने 2-5 से हराया था.


भारत और इंडोनेशिया के बीच खेला गया मैच काफी दिलचस्प रहा. भारत ने दूसरा क्वार्टर खत्म होने तक 6-0 से लीड बना ली थी. इसके बाद भारत ने तीसरे और चौथे क्वार्टर धमाकेदार प्रदर्शन कर मैच 16-0 से जीत लिया.


गौरतलब है कि इस मुकाबले का बड़ा असर हॉकी वर्ल्डकप 2023 पर होने वाला था. यहां बड़े अंतर से जीत दर्ज करने वाली टीम वर्ल्डकप के लिए क्वालीफाई करने वाली थी. लिहाजा टीम इंडिया ने विश्वकप 2023 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. भारत के साथ-साथ जापान, कोरिया और मलेशिया भी विश्वकप के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं. लेकिन पाकिस्तान बाहर हो गया है. 






यह भी पढ़ें : Nikhat Zareen on Hijab: निकहत जरीन ने बॉक्सिंग में हिजाब को लेकर दी प्रतिक्रिया, कहा- लोग कपड़ों को लेकर करते थे कमेंट


Kohli Praised Patidar: विराट कोहली ने रजत पाटीदार की जमकर की तारीफ, जानें प्रेशर में कैसे RCB ने जीता मैच