पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ वसीम खान ने जोर देकर कहा कि एशिया कप इस साल के अंत में श्रीलंका या यूएई में निर्धारित किया जाएगा. खान ने इन अटकलों को खारिज कर दिया कि वर्तमान में निलंबित इंडियन प्रीमियर लीग के लिए जगह बनाने के लिए इस टूर्नामेंट को रद्द किया जा सकता है.
कराची में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि, एशिया कप आगे बढ़े. पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड से वापस 2 सितंबर को आएगी और ऐसे में इस टूर्नामेंट का आयोजन सितंबर या अक्टूबर में किया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि, “कुछ चीजें हैं जो केवल समय के साथ स्पष्ट हो पाएंगी. हमें एशिया कप होने की उम्मीद है क्योंकि श्रीलंका में कोरोनवायरस के बहुत अधिक मामले नहीं हुए हैं. अगर वे ऐसा नहीं कर सकते हैं, तो यूएई भी तैयार है.'' खान ने कहा कि इस आयोजन के मूल मेजबान पाकिस्तान ने श्रीलंका को अगले क्षेत्रीय कार्यक्रम की मेजबानी करने के बदले में इसे आयोजित करने की सहमति दी थी.
उन्होंने इसकी भी पुष्टि की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टी20 विश्व कप का आयोजन नहीं होने की दशा में अक्टूबर – नवंबर में क्रिकेट श्रृंखला खेलने के विकल्पों पर काम कर रहा है.
खान ने कहा, ‘‘हमें दिसंबर में न्यूजीलैंड दौरे पर जाना है और उससे पहले जिम्बाब्वे की मेजबानी करनी है. दक्षिण अफ्रीका दो या तीन टेस्ट और कुछ टी20 मैचों के लिये जनवरी – फरवरी में पाकिस्तान का दौरा करने के लिये तैयार है. ’’