Asia-Oceania Judo Championships: दो खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भारतीय जूडो टीम ने ओलिंपिक क्वालीफायर से नाम वापस लिया
एशिया-ओसियाना चैंपियनशिप बिशकेक में मंगलवार को शुरू हुई और शनिवार को खत्म होगी. टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार एक भी खिलाड़ी के पॉजिटिव पाए जाने पर पूरी टीम को प्रतियोगिता से हटना होगा.
भारत की 15 सदस्यीय जूडो टीम को किर्गिस्तान के बिशकेक में चल रहे एशिया-ओसियाना ओलंपिक क्वालीफायर से बाहर होने को बाध्य होना पड़ा, जब टूर्नामेंट की शुरुआत से ठीक पहले उसके दो खिलाड़ी अजय यादव और रितु कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए.
किर्गिस्तान में पहुंचने के बाद दूसरे टेस्ट में यादव (73 किग्रा) और रितु (52 किग्रा) को पॉजिटिव पाया गया. हालांकि, दोनों में ही लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं. यह पहला मौका है जब इस घातक संक्रमण में कारण भारतीय टीम का ओलंपिक क्वालीफायर अभियान पटरी से उतर गया. सभी 15 जुडोका और चार कोच किर्गिस्तान पहुंचने के बाद हुए पहले टेस्ट में निगेटिव पाए गए थे. भारत का पूरा 16 सदस्यीय दल अभी बिशकेक में एक होटल में आइसोलेशन में है.
एशिया-ओसियाना चैंपियनशिप बिशकेक में मंगलवार को शुरू हुई और शनिवार को खत्म होगी. टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार एक भी खिलाड़ी के पॉजिटिव पाए जाने पर पूरी टीम को प्रतियोगिता से हटना होगा. टीम में सुशीला देवी (महिला 48 किग्रा), जसलीन सिंह सैनी (पुरुष 66किग्रा), तुलिका मान (महिला 78 किग्रा) और अवतार सिंह (पुरुष 100 किग्रा) जैसे खिलाड़ी शामिल थे. ये चारों एक महाद्वीपीय कोटे की दौड़ में थे.
यह भी पढ़ें-
SA vs PAK: तीसरे वनडे में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को हराया, 2-1 से जीती सीरीज़