Asian Games 2018: टेनिस के मिक्स्ड डबल्स में भारत के हाथ लगी निराशा, क्वार्टर फाइनल में हारी बोपन्ना-अंकिता की जोड़ी
भारतीय जोड़ी अगर सेमीफाइनल में पहुंच जाती तो वह कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लेती.
इंडोनेशिया में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स में भारत के पुरुष टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और महिला खिलाड़ी अंकिता रैना मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में हार कर पदक की दौड़ से बाहर हो गए हैं. भारतीय जोड़ी को जकार्ता स्पोटर्स कॉम्पलेक्स के टेनिस कोर्ट में खेले गए तीसरे क्वार्टर फाइनल में मेजबान देश इंडोनेशिया की अलडिला सुटजियादी और क्रिस्टोफर रुं गकैट की जोड़ी ने कड़े मुकाबल में 6-4, 1-6, 10-6 से मात देकर सेमीफाइनल में कदम रखा.
एक घंटे नौ मिनट तक चले इस मैच में भारतीय जोड़ी ने कुल चार ऐस लगाईं, जबकि इंडोनेशियाई खिलाड़ियों ने सिर्फ एक ऐस लगाई. बोपन्ना और अंकिता ने 11 गैरवाजिब गलतियां कीं तो वहीं इंडोनेशियाई जोड़ी ने 13.
भारतीय जोड़ी अगर सेमीफाइनल में पहुंच जाती तो वह कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लेती. हालांकि आज भारत को अंकिता रैना ने वूमेन सिंग्ल्स में ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है. सानिया मिर्जा के बाद एशियन गेम्स के सिंगल्स इवेंट में पदक जीतने वाली अंकिता दूसरी भारतीय खिलाड़ी भी बनी हैं.