Asian Games 2018, Day 7: भारत को 1 गोल्ड सहित मिले 4 मेडल, तजिन्दर ने बनाया नया रिकॉर्ड
स्क्वॉश में तीन ब्रॉन्ज के साथ दिन के अंत में भारत को 1 गोल्ड शॉटपुट में तजिन्दर ने दिलाया.
नई दिल्ली: इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग में चल रहे 18वें एशियन गेम्स का 7वां दिन खत्म हो चुका है. आज भारत की तरफ से मिलाजुला प्रदर्शन देखने को मिला. जहां स्क्वॉश में तीन ब्रॉन्ज के साथ दिन के अंत में भारत को 1 गोल्ड शॉटपुट में तजिन्दर ने दिलाया. इसी के साथ भारत अब 29 मेडल के साथ 8वें नंबर पर आ चुका है जहां उसके पास 7 गोल्ड, 5 सिल्वर और 17 ब्रॉन्ज मेडल हैं.
स्क्वॉश में खिलाड़ियों ने किया कमाल
स्क्वॉश में भारत को आज तीन मेडल मिले जहां स्क्वाश एकल स्पर्धा में सौरव घोषाल, दीपिका पल्लीकल कार्तिक और जोशना चिनप्पा अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले हार गए. जिसके बाद भारतीय दल को सिर्फ ब्रॉन्ज से ही संतोष करना पड़ा.
हॉकी में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन
गुरजीत कौर के दो गोलों की मदद से भारतीय महिला हॉकी टीम ने 18वें एशियाई खेलों के अपने तीसरे ग्रुप मैच में शनिवार को दक्षिण कोरिया को 4-1 से हरा दिया. भारतीय टीम की यह लगातार तीसरी जीत है. भारत के लिए ग्रुप-बी के इस मैच में नवनीत कौर ने 16वें, गुरजीत कौर ने 54वें और 55वें जबकि वंदना कटारिया ने 56वें मिनट में गोल किए. भारत ने इसके बाद कुछ मिनट बाद ही एक और मैदानी गोल कर मैच 4-1 से अपने नाम कर लिया.
एथलेटिक्स में हिमा निर्मला 400 मीटर के फाइनल में
भारत की हिमा दास और निर्मला ने शनिवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए 18वें एशियाई खेलों की महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है. जीबीके मेन स्टेडियम में आयोजित क्वालीफिकेशन रेस में 2018 की वर्ल्ड जूनियर चैम्पियन हिमा ने 51.00 सेकेंड का समय निकालते हुए 18 धाविकाओं के बीच पहला स्थान हासिल किया जबकि निर्मला ने 54.09 सेकेंड के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया. इस स्पर्धा का फाइनल रविवार को होगा.
भारत की मिश्रित और पुरुष टीम सेमीफाइनल में
भारत की मिश्रित और पुरुष टीम ने 18वें एशियाई खेलों के सातवें दिन शनिवार को ब्रिज (ताश) स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. इसके साथ ही भारत के दो और कांस्य पदक पक्के हो गए है. किरण नादर, सत्यनारायाण बाजीराजु, हेमा देवरा, गोपीनाथ मन्ना, हिमानी खंडेलवाल और राजीव खंडेलवाल की मिश्रित टीम ने अपने राउंड-रोबिन मैच में पहला स्थान हासिल किया और सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का लिया.
तजिन्दर पाल ने रचा इतिहास, भारत को दिया दिन का पहला गोल्ड
भारत के तजिन्दर पाल सिंह तूर ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 18वें एशियाई खेलों के सातवें दिन शनिवार को शॉट पुट स्पर्धा का गोल्ड मेडल जीत लिया. तूर ने एशियाई रिकार्ड के साथ पहला स्थान हासिल किया. तजिन्दर ने 20.75 मीटर के साथ भारत का परचम लहराया. भारत का इस एशियाई खेलों में यह सातवां गोल्ड मेडल है.