जकार्ता: मैन्स 400 मीटर के फाइनल में मोहम्मद अनस ने 45.69 सेकंड का समय लेकर भारत को सिल्वर मेडल दिलाया. वहीं राजीव 45.84 सेकंड के साथ चौथे स्थान पर रहे.
भारत के धावक मोहम्मद अनस ने 18वें एशियाई खेलों के सातवें दिन रविवार को पुरुषों की 400 मीटर स्पर्धा के फाइनल में सिल्वर मेडल जीत लिया. अनस ने 45.69 सेकेंड में दूरी तय करते हुए दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया. कतर के अब्दालेह हसन ने 44.89 सेकेंड के साथ गोल्ड जीता. बहरीन के अली खामिस ने 45.70 सेकेंड के साथ ब्रॉन्ज जीता.


अनस के अलावा भारत के एक और पुरुष धावक राजीव 45.84 सेकेंड के साथ चौथे नंबर पर रहे.


भारत को मिले कुल 33 मेडल्स


भारत 33 मेडल्स के साथ 9वें स्थान पर बना हुआ है. जहां उसके 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 17 ब्रॉन्ज मेडल हैं.