जकार्ता: भारत के धरुण अय्यासामी ने यहां जारी एशियाई खेलों के नौवें दिन पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ स्पर्धा के फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ देते हुए रजत पदक पर कब्जा किया. गुरुवार को हुई फाइनल रेस में धरुण ने 48.96 सेकेंड का समय निकालते हुए दूसरा स्थान हासिल किया. यह नौवें दिन भारत का दूसरा पदक है.
भारत के संतोष कुमार तमिलारसन 49.66 सेकेंड का समय निकालते हुए पांचवां स्थान हासिल किया.
स्वर्ण पदक कतर के अब्देररहमान सांबा के नाम रहा जबकि जापान के ताकातोशी अबे को कांस्य से संतोष करना पड़ा. अब्देररहमान ने 47.66 और ताकातोशी ने 49.12 सेकेंड में रेस पूरी की.
कुल 38 मेडल
भारत के अगर कुल मेडल्स की बात करें तो अभी तक भारत को 38 मेडल मिल चुके हैं. जिसमें 7 गोल्ड, 11 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.