जकार्ता: भारत की पुरुष और महिला साइकलिंग टीम यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के नौवें दिन अपनी-अपनी टीम स्प्रिंट स्पर्धाओं में हार गई. दोनों ही टीमें सोमवार को क्वालीफिकेशन दौर में हारकर बाहर हो गई.
महिला टीम 35.305 सेकेंड का समय निकालते हुए सातवें पायदान पर रही और फाइनल में जगह बनाने से चूक गई. क्वालीफिकेशन दौर में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया, शीर्ष दो टीमें फाइनल में स्वर्ण पदक और बाकी की दो टीमें कांस्य पदक के लिए मुकाबला करेगी.
दूसरी ओर, पुरुष टीम नौवें पायदान पर रही, क्वालीफिकेशन दौर में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया. भारत ने 46.862 सेकेंड में रेस को पूरा किया. पुरुषों की स्पर्धा में भी शीर्ष दो टीमें फाइनल में स्वर्ण पदक और बाकी की दो टीमें कांस्य पदक के लिए भिड़ेगी.