जकार्ता: भारत के ध्वजावाहक रहे नीरज चोपड़ा ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करते हुए सोमवार को 18वें एशियाई खेलों में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
नीरज ने अपनी सर्वश्रेष्ठ थ्रो 88.06 मीटर की फेंकी और स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. नीरज ने यह स्वर्ण मेडल पांच ट्राई में से दो बार फेल होने के बाद लिया. रजत पदक जीतने वाले चीन के किझेन लियू 82.22 मीटर की थ्रो फेंक कर दूसरे स्थान पर तो वहीं पाकिस्तान के नदीम अरशद ने 80.75 की सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंक कांस्य पदक हासिल किया.
कुल 41 मेडल
भारत के अगर कुल मेडल्स की बात करें तो अभी तक भारत को 38 मेडल मिल चुके हैं. जिसमें 8 गोल्ड, 13 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.
Asian Games 2018, Day 9: भारत की झोली में आया 8वां गोल्ड, नीरज चोपड़ा ने जैवलीन थ्रो में जीता पदक
एजेंसी
Updated at:
27 Aug 2018 06:48 PM (IST)
अपने तीसरे प्रयास में नीरज चोपड़ा ने 88.06 मीटर का थ्रो फेंका जो सबसे सर्वश्रेष्ठ रहा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -