Asian Games 2018, Day 9: 3,000 मीटर के स्टीपलचेज में सुधा सिंह ने जीता सिल्वर
2010 की एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतने वाली सुधा एक समय स्वर्ण पदक की दौड़ में थी लेकिन बहरीन की विनफ्रेड यावी से पीछे रह गईं.
जकार्ता: भारत की महिला धावक सुधा सिंह ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के नौवें दिन सोमवार को महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा के फाइनल में रजत पदक पर कब्जा जमाया. सुधा ने नौ मिनट 40.03 सेंकेंड में दूरी तय करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया. यह भारत का दिन का तीसरा पदक और दूसरा रजत है.
2010 की एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतने वाली सुधा एक समय स्वर्ण पदक की दौड़ में थी लेकिन बहरीन की विनफ्रेड यावी से पीछे रह गईं. विनफ्रेड ने नौ मिनट 36.52 सेकेंड का समय निकालते हुए स्वर्ण पदक जीता.
कांस्य पदक पर वियतनाम की थि ओन्ह गुयेन ने नौ मिनट 43.83 सेकेंड का समय निकला. भारत की एक और धावक चिंता 11वें स्थान पर रहीं. उन्होंने 10 मिनट 26.21 सेकेंड का समय निकाला.
कुल 39 मेडल
भारत के अगर कुल मेडल्स की बात करें तो अभी तक भारत को 38 मेडल मिल चुके हैं. जिसमें 7 गोल्ड, 12 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.