Asian Games 2018: ब्रॉन्ज मेडल से चूकीं दीपा, पांचवें स्थान पर रहीं
दीपा एक समय कांस्य की दौड़ में थीं, लेकिन चीन की जिन झांग और उत्तरी कोरिया की सु जोंग किम ने शानदार प्रदर्शन कर दीपा से पदक जीतने का मौका छीन लिया.
इंडोनेशिया में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स में भारत की स्टार महिला जिमनास्टिक खिलाड़ी दीपा कर्माकर मेडल से चूक गईं. दीपा खेलों के छठे दिन शुक्रवार को बैलेंस बीम में पांचवें स्थान पर रहीं.
दीपा ने 12.500 का स्कोर करते हुए पांचवां स्थान हासिल किया. वह एक समय कांस्य की दौड़ में थीं, लेकिन चीन की जिन झांग और उत्तरी कोरिया की सु जोंग किम ने शानदार प्रदर्शन कर दीपा से पदक जीतने का मौका छीन लिया.
जोंग ने 13.400 का स्कोर किया और सिल्वर मेडल अपने नाम करने में सफल रहीं. वहीं झांग ने 13.325 का स्कोर करते हुए ब्रॉन्ज पर कब्जा जमाया. स्पर्धा का स्वर्ण चीन यिले चेन के नाम रहा जिन्होंने 14.600 का स्कोर किया. चौथे स्थान पर जापान की शिहो नाकाजी रहीं. नाकाजी ने 12.600 का स्कोर किया.
बता दें कि आज दो गोल्ड मेडल हासिल करके भारत पदक तालिका में 7वें स्थान पर पहुंच गया है. अब तक भारत ने 6 गोल्ड, 5 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज समेत कुल 24 मेडल जीत लिए हैं. 60 गोल्ड समेत कुल 124 मेडल जीतने वाला चीन पहले नंबर पर बना हुआ है.