एशियन गेम्स: 20 साल बाद दुती ने दिलाया भारत को 100 मीटर का मेडल
देश की शान दुती चंद ने 100 मीटर रेस में सिल्वर मेडल जीता. 20 साल बाद भारत को इस इवेंट में कोई मेडल मिला है.
नई दिल्ली: इंडोनेशिया में चल रहे 18वें एशियन गेम्स के 8वें दिन ट्रैक एंड फील्ड इवेंट भारत के लिए मेडलों की सौगात लेकर आया. 400 मीटर रेस में पुरुष और महिलाओं के सिल्वर मेडल के बाद अब देश की शान दुती चंद ने 100 मीटर रेस में सिल्वर मेडल जीता. 20 साल बाद भारत को इस इवेंट में कोई मेडल मिला है.
सातवें नंबर की लेन से रेस शुरू करने वाली दुती गोल्ड जीतने के बेहद करीब थी लेकिन बहरीन की इडिडोंग ओडियोंग से महज .2 सेकेंड पीछे रह गई. दुती ने जहां 11.32 सेकेंड के समय लेकर दूसरा स्थान हासिल किया. वहीं इडिडोंग ओडियोंग ने 11.30 सेकेंड के समय के साथ गोल्ड मेडल जीता जबकि चीन की वेंगली योई ने 11.33 सेकेंड के साथ ब्रॉन्ज अपने नाम किया.
दुती ने सेमीफाइनल में 11.43 सेकेंड के समय लेकर तीसरे स्थान के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था. भारत ने एशियाई खेलों की 100 मीटर महिला दौड़ में पिछली बार 1998 में मेडल जीता था जब रिचा मिस्त्री ने ब्रॉन्ज अपने नाम किया था.
इससे पहले आज ही 400 मीटर की दौड़ में जहां हिमा दास ने 50.79 सेकेंड के राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ सिल्वर मेडल जीता था वहीं पुरुषों की 400 मीटर दौड़ में मोहम्मद अनस 45.69 सेकंड के साथ दूसरे स्थान पर रहे.