Asian Games 2018: महिला कंपाउंड तीरंदाजी में भारत को सिल्वर
एशियाई खेलों में महिला टीम की कंपाउंड स्पर्धा में यह पहला रजत पदक है. इससे पहले 2014 में महिला टीम को इस स्पर्धा का कांस्य पदक हासिल हुआ था.
जकार्ता: मुस्कान किरार, मधुमिता कुमारी और ज्योति सुरेखा वेन्नम की भारतीय टीम ने 18वें एशियाई खेलों में 10वें दिन मंगलवार को तीरंदाजी की कंपाउंड टीम स्पर्धा के फाइनल में रजत पदक (सिल्वर मेडल) हासिल किया. भारतीय टीम को खिताबी मुकाबले में दक्षिण कोरिया से हार मिली. हालांकि, इस स्पर्धा में भारतीय महिलाओं ने पहला रजत पदक जीता है.
दक्षिण कोरिया ने भारत को फाइनल मुकाबले में 231-228 से मात दी और सोना जीता. इससे पहले, 2014 में हुए एशियाई खेलों में भारतीय टीम ने महिला कंपाउंड टीम स्पर्धा का कांस्य पदक हासिल किया था. भारतीय महिलाओं ने दक्षिण कोरिया को अच्छी टक्कर दी. पहले सेट में उन्होंने कोरियाई महिला तीरंदाजों के खिलाफ 59-57 से बढ़त हासिल की. इसके बाद, दक्षिण कोरिया की टीम ने दूसरे सेट में वापसी की और 58-56 से बढ़त लेकर कुल स्कोर बराबर कर लिया.
#AsianGames2018 : India win silver in Archery Women's Compound Team match after losing to South Korea. pic.twitter.com/WGnYz7pBOC
— ANI (@ANI) August 28, 2018
तीसरे सेट में दोनों टीमों ने 58-58 से बराबरी का स्कोर खेला और ऐसे में दोनों का कुल स्कोर 173-173 से बराबर था. चौथे सेट में भारतीय महिलाएं फिसल गईं और उन्हें 55-58 से पीछे होना पड़ा. ऐसे में कुल स्कोर से 231-228 से हारकर भारतीय टीम ने रजत पदक जीता.
सिल्वर पदक के साथ भारत एशियन गेम की पदक तालिका में नौंवे स्थान पर है. भारत की झोली में अब तक आठ गोल्ड, 14 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज मेडल आए हैं.
Asian Games 2018: नीरज चोपड़ा ने गोल्ड पर लगाया निशाना, 9वें दिन आए तीन सिल्वर