एशियन गेम्स 2018, DAY 8: भारत को घुड़सवारी में मिले दो सिल्वर मेडल
इस स्पर्धा का गोल्ड मेडल जापान के योशियाकी ओइवा ने जीता. उन्होंने 22.70 सेकेंड का समय लिया. चीन के एलेक्स हुआ ने 27.10 सेकेंड का समय लेकर ब्रॉन्ज जीता.
जकार्ता: भारत को यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में रविवार को आठवें दिन घुड़सवारी स्पर्धा में दो सिल्वर मेडल हासिल हुए हैं. भारत को घुड़सवारी की एकल स्पर्धा में पहला सिल्वर मेडल फवाद मिर्जा ने दिलाया, वहीं दूसरा सिल्वर टीम स्पर्धा में हासिल हुआ है.
मिर्जा ने सेनोर मेडिकोट नाम के घोड़े के साथ फाइनल में 26.40 सेकेंड में अपनी स्पर्धा को पूरा कर दूसरा स्थान प्राप्त किया और रजत पर कब्जा जमाया. पांच साल की उम्र से घुड़सवारी सीख रहे मिर्जा ने 2014 में हुए एशियाई खेलों में इसी स्पर्धा में 10वां स्थान हासिल किया था. ऐसे में यह एशियाई खेलों का उनका पहला पदक है. इस स्पर्धा का गोल्ड मेडल जापान के योशियाकी ओइवा ने जीता. उन्होंने 22.70 सेकेंड का समय लिया. चीन के एलेक्स हुआ ने 27.10 सेकेंड का समय लेकर ब्रॉन्ज जीता.
इसके अलावा, टीम स्पर्धा में भी भारत ने दूसरा स्थान हासिल कर सिल्वर ही जीता. राकेश कुमार, आशीष मलिक, जीतेंद्र सिंह और मिर्जा की टीम ने 121.30 सेकेंड के साथ रजत पदक जीता. इस स्पर्धा का गोल्ड भी जापान ने ही जीता. जापान की टीम ने 82.40 सेकेंड का समय लिया. थाईलैंड ने 126.70 सेकेंड का समय लेकर कांस्य पर कब्जा जमाया.