Asian Games 2018: भारतीय मेन्स टेबल टेनिस टीम ने रचा इतिहास, पहली बार जीता ब्रॉन्ज
भारतीय पुरुष टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया की टीम ने 3-0 से मात दी.
इंडोनेशिया की धरती पर खेले जा रहे 18वें एशियाई खेलों में भारत की पुरुष टेबल टेनिस टीम को टीम इवेंट का ब्रॉन्ड मेडल मिला है. भारतीय टीम को सेमीफाइनल में भले ही हार का सामना करना पड़ा, लेकिन यह एशियाई खेलों में टेबल टेनिस की किसी भी इवेंट में भारत को मिला पहला ब्रॉन्ज है. इस तरह से भारतीय टेबल टेनिस टीम ने पहला ब्रॉन्ज मेडल जीतकर एक नया इतिहास रचा है.
भारतीय पुरुष टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया की टीम ने 3-0 से मात दी. पांच मुकाबलों के इस इवेंट में भारतीय टीम अपने पहले तीन मुकाबलों में मिली हार के कारण फाइनल में स्थान हासिल करने से चूक गई.
पहले मैच में साथियान गनाशेखरन को दक्षिण कोरिया के खिलाड़ी सांग्सु ली ने 11-9, 9-11, 3-11, 3-11 से मात देकर अपनी टीम का खाता खोला. दूसरे मैच में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा. अचंता शरथ कमल को सिक योंग जियोंग ने 9-11, 9-11, 11-6, 11-7, 8-11 से हरा दिया. तीसरे मैच में दक्षिण कोरिया के वुजिन जांग ने एंथोनी अमलराज को 11-5, 11-7, 4-11, 11-7 से मात दी.
पदक तालिका की बात करें तो अब भारत 8 गोल्ड, 16 सिल्वर और 21 ब्रॉन्ज के साथ कुल 45 मेडल लेकर 9वें पायदान पर है. वहीं 91 गोल्ड के साथ कुल 199 मेडल जीत चुका चीन पहले पायदान पर कायम है.