एक्सप्लोरर
Advertisement
Asian Games 2018: 28 सालों बाद भारत को कबड्डी में नहीं मिलेगा गोल्ड, सेमीफाइनल में ईरान ने 27-18 से हराया
कबड्डी में गोल्ड मेडल की उम्मीद लगाए बैठे भारतीय फैंस के लिए आज की हार तगड़ा झटका है. 28 सालों के बाद यह पहला मौका है, जब भारतीय कबड्डी टीम फाइनल में जगह नहीं बना पाई.
इंडोनेशिया में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स के मेन्स कबड्डी में लगातार सात बार की चैंपियन भारतीय टीम को सेमीफाइनल में ईरान ने 18-27 से हरा दिया है. पहले हाफ में 9-9 से मुकाबला बराबरी पर रहने के बाद ईरान ने दूसरे मुकाबले में एकतरफा खेल से भारत को 18-27 से हराया. सेमीफाइनल में मिली इस हार के साथ ही भारत गोल्ड मेडल की रेस से भी बाहर हो गया है.
कबड्डी में गोल्ड मेडल की उम्मीद लगाए बैठे भारतीय फैंस के लिए आज की हार तगड़ा झटका है. 28 सालों के बाद यह पहला मौका है, जब भारतीय कबड्डी टीम फाइनल में जगह नहीं बना पाई. कबड्डी में भारतीय टीम लगातार 7 बार से चैंपियन बनती आ रही थी, लेकिन ईरान में भारत के इस अजेय रथ को रोक दिया.
ईरान ने आज सेमीफाइनल में भारत को हराकर 2014 के एशियन गेम्स के फाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया. 2014 के फाइनल मुकाबले में भारत ने बेहद ही कड़े मुकाबले में ईरान को 27-25 हराकर फाइनल में जीत हासिल की थी.
मैच के दूसरे हाफ की शुरुआत में ही भारत पर हार का खतरा मंडारने लगा था. दूसरे हाफ के 12 मिनट के बाद ईरान ने भारत पर 17-13 की बढ़त बना ली थी. इस बढ़त के बाद ईरान के डिफेंस ने भारत को मैच में वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया और आखिर में 27-18 से मुकाबला जीतकर फाइनल में जगह बना ली.
फाइनल में ईरान का मुकाबला दक्षिण कोरिया से होगा. कोरिया ने एक अन्य सेमीफाइनल में पाकिस्तान को मात दी थी. वहीं भारतीय कबड्डी टीम को अब ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष करना पड़ेगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
टेलीविजन
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion