18 अगस्त से इंडोनेशिया में 18वें एशियन गेम्स की शुरुआत होने जा रही है. एशियन गेम्स में हिस्सा लेने के लिए भारत से 572 खिलाड़ी पहुंचे हैं. भारतीय खिलाड़ियों ने खेलों की शुरुआत से पहले पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रृद्धांजलि दी. इसके साथ ही यह भी एलान किया गया है कि एशियन गेम्स में जो भी खिलाड़ी मेडल जीतने में कामयाब होगा वह अपना मेडल पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित करेगा.


एशियन गेम्स में हिस्सा लेने पहुंचे 572 भारतीय खिलाड़ी 36 खेलों में हाथ आजमाएंगे. इन 572 खिलाड़ियों में 312 पुरुष और 260 महिलाएं शामिल हैं. खिलाड़ियों के अलावा 232 कोच भी इंडोनेशिया की जमीन पर पहुंचे हैं.





बता दें कि इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता और पालेमबाग में 18वें एशियाई खेलों का आयोजन शुक्रवार से हो रहा है, जो कि दो सितम्बर तक जारी रहेगा. 18 अगस्त को भारतीय समयनुसार 5.30 PM पर होगी.