इंडोनेशिया में खेले जा रहे 18वें एशियाई खेलों में भारतीय वेटलिफ्टर अजय सिंह वेटलिफ्टिंग में पुरुषों की 77 किलोग्राम इवेंट में पदक से चूक गए. अजय को इस इवेंट के फाइनल में पांचवां स्थान हासिल हुआ, वहीं एक अन्य वेटलिफ्टर सतीश कुमार शिवालिंगम को क्लीन एंड जर्क में चोटिल हो गए.


इस स्पर्धा स्नैच में अजय ने दो प्रयासों में सफलता हासिल की, वहीं एक प्रयास में वह असफल रह गए. उन्होंने 145 किलो का भार उठाकर सबसे अच्छा प्रदर्शन किया. इसके बाद, क्लीन एंड जर्क में तीनों प्रयासों में सफलता हासिल की. उन्होंने 182 किलोग्राम का भार उठाकर सबसे अच्छा प्रदर्शन किया. ऐसे में उन्होंने कुल 327 किलो का भार उठाया.


शिवालिंगम ने कुल 314 किलो का भार उठाया. वह क्लीन एंड जर्क में दूसरे प्रयास में चोटिल हो गए. इस इवेंट का गोल्ड मेडल उत्तरी कोरिया के वी जोए चो ने कुल 348 किलो का भार उठाकर हासिल किया. दक्षिण कोरिया के जाए वू किम ने सिल्वर मेडल हासिल किया. उन्होंने कुल 347 किलो का भार उठाया. थाईलैंड के भारोत्तोलक चातुफुम चिनावोंग ने कुल 341 किलो का भार उठाकर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया.