Asian Games 2018: स्क्वॉश में भारत का एक और मेडल पक्का, जोशना ने बनाई सेमीफाइनल में जगह
सेमीफाइनल में चिनप्पा का मुकाबला मलेशिया की सिवासंगारी सुब्रमण्यम से होगा.
इंडोनेशिया में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स में भारत की स्क्वॉश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने वूमेन सिंगल इवेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. चिनप्पा ने शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हांगकांग की चान हो लिंग को 3-1 से शिकस्त दी. इस जीत के साथ उन्होंने भारत के लिए कम से कम ब्रॉन्ज मेडल पक्का कर लिया है.
सेमीफाइनल में चिनप्पा का मुकाबला मलेशिया की सिवासंगारी सुब्रमण्यम से होगा. इससे पहले, दीपिका पल्लीकल ने भी अपना मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. चिनप्पा ने गुरुवार को हुए अंतिम-16 के मैच में फीलिपिंस की जेमयका अरिबाडो को 3-0 से हराया था.
चिनप्पा से पहले मैन्स और वूमेन के स्क्वॉश इवेंट में भारत के लिए दो मेडल पक्के हो गए. भारतीय स्क्वॉश खिलाड़ी सौरभ घोषाल ने मेन्स सिंगल इवेंट के क्वार्टर फाइनल में हमवतन हरिंदर संधू को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई, जबकि दीपिका पल्लीकल ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए स्क्वॉश में महिलाओं के सिंगल इवेंट के सेमीफाइनल में एंट्री की.
पदक तालिका की बात करें तो भारत 6 गोल्ड, 5 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज के साथ कुल 25 मेडल लेकर 8वें पायदान पर बना हुआ है. 66 गोल्ड समेत 139 मेडल जीतने वाला चीन पदक तालिका में पहले पायदान पर है.