Asian Games 2018: कुराश में पिंकी बलहारा को मिला सिल्वर, मालाप्रभा ने जमाया ब्रॉन्ज पर कब्जा
पिंकी बालहारा ने अपना सेमीफाइनल मैच जीतते हुए फाइनल में एंट्री कर अपना मेडल पक्का कर लिया था.
इंडोनेशिया में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स में भारत की पिंकी बलहारा ने महिलाओं की कुराश प्रतियोगिता के 52 किलोग्राम इवेंट में सिल्वर मेडल जीता है. वहीं इसी इवेंट में भारत की मालाप्रभा याल्प्पा जाधव ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब हुईं. पिंकी बलहारा को फाइनल मुकाबले में उज्जबेकिस्तान की गुलनोर ने 10-0 से हराया. फाइनल में हार के चलते पिंकी को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा.
इससे पहले पिंकी बालहारा ने अपना सेमीफाइनल मैच जीतते हुए फाइनल में एंट्री कर अपना मेडल पक्का कर लिया था. हालांकि भारत की ही मालाप्रभा याल्प्पा जाधव सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा.
पिंकी ने अंतिम चार के मुकाबले में उज्बेकिस्तान की अबदुमनाजिडोवा ओयुसुलव को 3-0 से मात देकर फाइनल का टिकट कटाया. मालाप्रभा को सेमीफाइनल मुकाबले में उज्बेकिस्तान की गुलनोर सुल्यामानोव ने मालाप्रभा को 10-0 से शिकस्त देकर फाइनल में जाने से रोक दिया. मालाप्रभा ने क्वार्टर फाइनल में वियतनाम की वान नगोक तु को 5-0 से मात देकर अंतिम-4 में जगह बनाई थी.
कुराश में इन दोनों भारतीय के मेडल जीतने के बाद भारत पदक तालिका में 8वें पायदान पर बना हुआ है. अब भारत के खाते में 9 गोल्ड, 18 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज समेत कुल 49 मेडल हो गए हैं. 93 गोल्ड समेत 201 मेडल जीतने वाला चीन पहले पायदान पर है.