Asian Games 2018: शुरू हुए एशियन गेम्स, कल से जलवा दिखाएंगे भारतीय खिलाड़ी
नीरज ने पिछले कॉमनवैल्थ गेम्स में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया था. भारत को इस बार नीरज से खेलों में स्वर्ण पदक की उम्मीदें हैं.
Asian Games 2018 Opening Ceremony: इंडोनेशिया में खेले जाने वाले 18वें एशियन गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी आज शाम 5 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी. इस बार एशियन गेम्स में 45 देश हिस्सा ले रहे हैं. एशियन गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी जकार्ता के जीबीके मेन स्टेडियम में होगी. भारत की ओर से एशियन गेम्स में हिस्सा लेने के लिए 572 खिलाड़ी पहुंचे हैं. इस बार के एशियाई खेलों में भारत के फ्लैग बियरर (ध्वजवाहक) नीरज चोपड़ा हैं. नीरज जैवलीन यानी भालाफेंक के खिलाड़ी हैं. नीरज ने पिछले कॉमनवैल्थ गेम्स में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया था. भारत को इस बार नीरज से खेलों में स्वर्ण पदक की उम्मीदें हैं.
Asian Games 2018 Opening Ceremony Highlights
- भारतीय खिलाड़ियों का दल स्टेडियम में एंट्री कर चुका है. नीरज चोपड़ा ने भारतीय दल की अगुवाई की.
And the most awaited moment is here...
The 802 strong Indian contingent walks into the Gelora Bung Karno Main Stadium as the 18th edition of the #AsianGames2018 takes off amidst a grand ceremony. What an incredible moment! #IndiaontheRise #IndiaAtAsianGames pic.twitter.com/LzIJj3lmIQ — BAI Media (@BAI_Media) August 18, 2018
- इससे पहले इंडोनेशिया में एशियन गेम्स 1962 में हुए थे.
- स्टेडियम में खिलाड़ियों की परेड शुरू हो गई है. 45 देशों के करीब 6 हजार खिलाड़ी इस परेड में हिस्सा ले रहे हैं.
- अोपनिंग सेरेमनी को लाइव देखने के लिंक नीचे किए गए ट्वीट में मौजूद है. जिस पर क्लिक करके आप इंडोनेशिया में हो रही ओपनिंग सेरेमनी को लाइव देख सकते हैं.
President of Indonesia, @jokowi arrives at the #AsianGames2018 Opening Ceremony in the most spectacular way! Watch the show at https://t.co/qVN2hgr1b3
— Asian Games 2018 (@asiangames2018) August 18, 2018
- जर्काता के जीबेक स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत हो चुकी है.
- ओपनिंग सेरेमनी के लिए तैयार किया गया स्टेज 120 मीटर लंबा, 30 मीटर चौड़ा और 26 मीटर ऊंचा है.
Jangan lewatkan momen bersejarah ini. Ayo share momen Opening Ceremony kamu dengan hashtag #OpeningAG2018 #AsianGames #AsianGames2018 pic.twitter.com/fTYRKPLXgY
— Asian Games 2018 (@asiangames2018) August 18, 2018