Asian Games 2018 Opening Ceremony: इंडोनेशिया में खेले जाने वाले 18वें एशियन गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी आज शाम 5 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी. इस बार एशियन गेम्स में 45 देश हिस्सा ले रहे हैं. एशियन गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी जकार्ता के जीबीके मेन स्टेडियम में होगी. भारत की ओर से एशियन गेम्स में हिस्सा लेने के लिए 572 खिलाड़ी पहुंचे हैं. इस बार के एशियाई खेलों में भारत के फ्लैग बियरर (ध्वजवाहक) नीरज चोपड़ा हैं. नीरज जैवलीन यानी भालाफेंक के खिलाड़ी हैं. नीरज ने पिछले कॉमनवैल्थ गेम्स में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया था. भारत को इस बार नीरज से खेलों में स्वर्ण पदक की उम्मीदें हैं.
Asian Games 2018 Opening Ceremony Highlights
- भारतीय खिलाड़ियों का दल स्टेडियम में एंट्री कर चुका है. नीरज चोपड़ा ने भारतीय दल की अगुवाई की.
- इससे पहले इंडोनेशिया में एशियन गेम्स 1962 में हुए थे.
- स्टेडियम में खिलाड़ियों की परेड शुरू हो गई है. 45 देशों के करीब 6 हजार खिलाड़ी इस परेड में हिस्सा ले रहे हैं.
- अोपनिंग सेरेमनी को लाइव देखने के लिंक नीचे किए गए ट्वीट में मौजूद है. जिस पर क्लिक करके आप इंडोनेशिया में हो रही ओपनिंग सेरेमनी को लाइव देख सकते हैं.
- जर्काता के जीबेक स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत हो चुकी है.
- ओपनिंग सेरेमनी के लिए तैयार किया गया स्टेज 120 मीटर लंबा, 30 मीटर चौड़ा और 26 मीटर ऊंचा है.