Asian Games 2018: 4x400 मीटर मिक्स्ड रिले रेस में भारतीय टीम ने जीता सिल्वर मेडल
इवेंट का गोल्ड बहरीन के नाम रहा जिसने तीन मिनट 11.89 सेकेंड का समय निकाला.
इंडोनेशिया में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स में भारतीय टीम ने 4x400 मीटर मिक्स्ड रिले रेस में सिल्वर मेडल जीता है. भारत के मोहम्मद अनस, पूवाना राजू माचेत्रा, हिमा दास और राजीव अरोकिया की टीम ने तीन मिनट 15.71 सेकेंड का समय निकालते हुए सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया.
इवेंट का गोल्ड बहरीन के नाम रहा जिसने तीन मिनट 11.89 सेकेंड का समय निकाला. वहीं कजाकिस्तान की टीम तीन मिनट 19.52 सेकेंड का समय निकाल कर तीसरे स्थान पर रहीं और उनके हिस्से ब्रॉन्ज मेडल आया.
बता दें कि इस इवेंट को पहली बार एशियन गेम्स में शामिल किया गया है. पहली बार एशियन गेम्स में शामिल होने वाले इस खेल में भारत का सिल्वर मेडल जीतना किसी बड़ी कामयाबी से कम नहीं है.
वैसे इस सिल्वर मेडल की सबसे खास बात यह है कि अब पदक तालिका में भारत ने 50 मेडल जीतने का आंकड़ा छू लिया है. भारत के हिस्से में अब 9 गोल्ड, 19 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज हो गए हैं.