इंडोनेशिया में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स भारत की महिला धावक चित्रा उन्नीकृष्णनन ने 1500 मीटर इवेंट का ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. चित्रा ने चार मिनट 12.56 सेकेंड का समय निकाल कर तीसरा स्थान हासिल किया.


इवेंट का गोल्ड और सिल्वर दोनों बहरीन के नाम गए. कालक्दिान बेफकाडु ने चार मिनट 07.88 सेकेंड का समय निकाल पहला स्थान हासिल किया तो वहीं तिगिस्त बेले ने चार मिनट 09.12 सेकेंड का समय निकाल दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया.


इससे पहले 1500 मीटर के पुरुष इवेंट में भी भारत को बड़ी कामयाबी मिली. भारत के जॉनसन ने तीन मिनट 44.72 सेकेंड का समय निकालकर गोल्ड अपने नाम किया.


पदक तालिका की बात करें तो भारत अब 8वें स्थान पर पहुंच गया है. भारत ने अब तक कुल 12 गोल्ड, 20 सिल्वर और 25 ब्रॉन्ज के साथ कुल 57 मेडल जीते हैं. 109 गोल्ड के साथ कुल 234 मेडल जीतने वाला चीन पहले पायदान पर है.