इंडोनेशिया में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स के मेन्स और वूमेन के स्क्वॉश इवेंट में भारत के लिए दो मेडल पक्के हो गए हैं. भारतीय स्क्वॉश खिलाड़ी सौरभ घोषाल ने मेन्स सिंगल इवेंट के क्वार्टर फाइनल में हमवतन हरिंदर संधू को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई, जबकि दीपिका पल्लीकल ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए स्क्वॉश में महिलाओं के सिंगल इवेंट के सेमीफाइनल में एंट्री की.
दीपिका ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करते हुए जापान की मिसाकी कोबायाशी को 3-0 से करारी शिकस्त दी और इस जीत के साथ उन्होंने भारत के लिए कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया है. 28 साल की दीपिका ने 2014 में दक्षिण कोरिया के इंचियोन में हुए एशियाई खेलों में इस इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था. उन्होंने गुरुवार को हुए अंतिम-16 के मैच में मेजबान देश इंडोनेशिया की येनी सिटि रोहमाह को 3-0 से मात दी थी. बता दें कि दीपिका भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की पत्नी हैं.
घोषाल ने संधू को दी मात
वहीं भारतीय स्क्वॉश खिलाड़ी सौरभ घोषाल ने क्वार्टर फाइनल में हमवतन हरिंदर संधू को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. घोषाल ने शुक्रवार को हुए इस मुकाबले में एक गेम से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए 3-1 से मैच को अपने नाम किया. इसी जीत के साथ ही उन्होंने भारत के लिए कम से कम ब्रॉन्ज मेडल पक्का कर लिया है.
इससे पहले, गुरुवार को सौरभ ने अंतिम-16 के मैच में पाकिस्तान के तैयाब असलम को 3-1 से मात दी थी जबकि संधू ने फिलीपिंस के रोबर्ट एंड्रयू गार्सिया को 3-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था.