Asian Games Squad: भारतीय बैडमिंटन संघ ने गुरुवार को थॉमस कप, उबेर कप, राष्ट्रमंडल खेल और एशियाई खेलों में भाग लेने वाले स्क्वाड का एलान कर दिया. इनमें हरियाणा के रोहतक की 14 साल की बैडमिंटन खिलाड़ी उन्नति हुड्डा का नाम भी शामिल है, जिन्होंने एशियाई खेलों और उबेर कप के लिए ट्रायल में तीसरा स्थान हासिल किया. उन्नति एशियन गेम्स के स्क्वाड में शामिल होने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बन गई हैं. नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में चयन ट्रायल में हाई-वोल्टेज प्रतियोगिता और नेल-बाइटिंग एक्शन से भरे छह दिनों के बाद आगामी कार्यक्रमों के लिए टीम की घोषणा की गई. 


राष्ट्रमंडल खेलों के लिए पुरुष टीम में लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी और बी सुमीत रेड्डी शामिल हैं, जबकि पीवी सिंधु महिला टीम का नेतृत्व करेंगी, जिसमें आकर्षी कश्यप, तरिसा जॉली, गायत्री पी और अश्विनी पोनप्पा शामिल हैं. सुमीत रेड्डी और पोनप्पा ने मिश्रित युगल वर्ग में शीर्ष स्थान हासिल करने के बाद राष्ट्रमंडल खेलों के लिए क्रमश: पुरुष और महिला टीम में जगह बनाई. 


एशियाई खेलों और उबेर कप के लिए 10 सदस्यीय महिला टीम में पीवी सिंधु, कश्यप, चालिहा, हुड्डा के साथ-साथ ट्रायल से शीर्ष -3 युगल जोड़े शामिल होंगे- ट्रीसा जॉली-गायत्री पी, एन सिक्की रेड्डी-अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो- श्रुति मिश्रा. सिंधु, सेन, श्रीकांत और सात्विकसाईराज और शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी को शीर्ष -15 में उनकी विश्व रैंकिंग के लिए टीम में सीधे प्रवेश दिया गया. फॉर्म में चल रहे शटलर एचएस प्रणय को भी अंतरराष्ट्रीय सर्किट में उनके लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए स्वचालित चयन के हिस्से के रूप में शामिल किया गया है. 


यह भी पढ़ेंः IPL 2022: मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर, जल्द टीम से जुड़ेगा यह धाकड़ गेंदबाज


IPL 2022: वॉर्नर की बल्लेबाजी से खुश नहीं हैं उनकी बेटियां! पूछा- आप बटलर की तरह शतक क्यों नहीं लगाते