Asian Games 2023 6th Day India: शूटिंग में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. 10 मीटर एयर पिस्टल महिला इवेंट मे पलक ने गोल्ड और ईशा सिंह ने सिल्वर अपने नाम किया. इस दौरान पलक ने एशियन गेम्स में नया रिकॉर्ड भी बनाया. पलक का स्कोर 242.1 का रहा. वहीं ईशा सिंह ने 239.7 का स्कोर करते हुए दूसरे नंबर की पोज़ीशन हासिल की और सिल्वर अपने नाम किया. इसेक अलावा पाकिस्तान तलत ने तीसरे नंबर पर रहेकर ब्रॉन्ज अपने खाते में डाला. तलत ने 218.2 का स्कोर किया.


एशियन गेम्स में ईशा सिंह ने जीता चौथा मेडल


18 वर्षीय ईशा सिंह एशियन गेम्स में बेहद ही शानदार फॉर्म में दिखाई दी हैं. उन्होंने एशियाई खेलों में चौथा मेडल जीता. इससे पहले वो गोल्ड भी अपने नाम कर चुकी हैं. 25 मीटर पिस्टल टीम के साथ ईशा गोल्ड पर कब्ज़ा किया था. फिर उन्होंने 25 मीटर पिस्टल के सिंगल इवेंट में सिल्वर जीता था. इसके बाद 10 मीटर एयर पिस्टल के सिंगल और टीम इवेंट में पलक ने सिल्वर पर कब्ज़ा जमाया था. दोनों ही इवेंट में वो सिल्वर जीतने में कामयाब रहीं. इस तरह पलक ने एशियाई खेलों में चार मेडल्स अपने नाम कर लिए. 


भारत के लिए अब तक अच्छा रहा छठा दिन


छठा दिन भारत के लिए अब तक काफी अच्छा गुज़रा है. दिन की शुरुआत में ही भारत के खाते में 2 गोल्ड सहित कुल पांच मेडल्स आ चुके हैं. दोनों ही गोल्ड शूटिंग में आए हैं. पहला गोल्ड मेन्स 50 मीटर रायफल टीम ने दिलाया. इसके बाद पलक ने 10 मीटर पिस्टल के सिंगल इवेंट में गोल्ड अपने नाम किया. वहीं भारत के लिए आज का पहला मेडल भी शूटिंग में ही आया, जो ईशा, पलक और दिव्या की तिकड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में दिलाया. यह सिल्वर मेडल था. अब तक के पांच में से चार मेडल्स शूटिंग में ही आए हैं.  


 


ये भी पढ़ें....


Asian Games 2023: रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी ने सिल्वर पर जमाया कब्जा, चीनी ताइपे के खिलाफ टेनिस फाइनल हारे