Asian Games 2023 Medal Tally: एशियन गेम्स 2023 का आज 8वां दिन है. चीन के हांगझोउ में चल रहे इन खेलों में भारतीय दल पदकों के अर्धशतक की ओर बढ़ रहा है. 
अब तक भारत के खाते में 41 पदक हो चुके हैं. संभव है कि आठवें दिन के आखिरी तक ही भारत मैडल्स की फीफ्टी पूरी कर ले.

भारत ने सातवें दिन तक 38 पदक अपने नाम किया था. आज (8वें दिन) अब तक तीन पदक आए हैं. अदिति अशोक ने दिन का पहला मेडल दिलाया. उन्होंने महिला गोल्फ इवेंट 
में सिल्वर जीता. इसके ठीक बाद शूटिंग में महिला ट्रैप टीम ने सिल्वर और पुरुष ट्रैप टीम ने गोल्ड जीतकर पदकों की संख्या 41 पर पहुंचा दी. इन पदकों के साथ भारत फिलहाल 
एशियाड मेडल टैली में चौथे स्थान पर है. भारत के हिस्से 11 गोल्ड हैं. इस पॉजिशन पर उसे उज्बेकिस्तान और थाईलैंड से कड़ी चुनौती मिल रही है. इन दोनों देशों के हिस्से 10-10 गोल्ड हैं. फिलहाल चीन 115 गोल्ड मेडल के साथ पहले पायदान पर मौजूद है. जापान और दक्षिण कोरिया 29-29 गोल्ड मेडल के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर जमे हुए हैं.

पॉजिशन देश गोल्ड सिल्वर ब्रॉन्ज कुल मेडल
1 चीन 115 70 36 221
2 जापान 29 38 39 106
3 दक्षिण कोरिया 29 31 56 116
4 भारत 11 16 14 41
5 उज्बेकिस्तान 10 11 16 37
6 थाईलैंड 10 5 14 29

इन इवेंट्स में आज मिल सकते हैं पदक
भारत के लिए आज एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, बैडमिंटन और कयाकिंग-केनोइंग में पदक आने की उम्मीद है. इन इवेंट्स में आज कई सेमी-फाइनल और फाइनल मुकाबले होंगे. शॉट पुट में तजिंदरपाल सिंह तूर से लेकर मेंस लॉन्ग जंप में मुरली श्रीशंकर और मेंस 3000 मीटर स्टीपलचेज में अविनाश साबले से गोल्ड लाने की उम्मीद की जा रही है. एक मेडल बैडमिंटन में भी पक्का है. भारतीय महिला और पुरुष बॉक्सर भी सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों में मुक्के बरसाने वाले हैं.

यह भी पढ़ें...

World Cup: सरहद पार से कुलदीप यादव की तारीफ में पढ़े गए कसीदे, पूर्व पाक कप्तान ने बताया वर्ल्ड कप का बेस्ट स्पिनर