Asian Games 2023: चीन के हांगझाऊ शहर में चल रहे 19वें एशियन गेम्स में भारत का एथलेटिक्स में काफी शानदार प्रदर्शन आठवें दिन देखने को मिल रहा है. पुरुषों के 1500 मीटर रेस में भारत ने रजत और ब्रॉन्ज दोनों ही मेडल पर अपना कब्जा करने में कामयाबी हासिल की. भारत की तरफ से इस इवेंट में सरोज कुमार ने सिल्वर तो जिनसन जॉनसन ने कांस्य पदक जीता. वहीं महिलाओं के 1500 मीटर रेस इवेंट में भारत की हरमिलन बैंस सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रही.


भारत ने इसके अलावा पुरुषों के लॉन्ग जंप के इवेंट में भी सिल्वर मेडल जीता जो मुरली श्रीशंकर ने जीता. वहीं महिलाओं के 800 मीटर हेप्टाथलॉन इवेंट में भारत की नंदनी अगसारा ने कांस्य पदक जीतने में कामयाब रही. मुरली श्रीशंर अपने इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने से सिर्फ 0.03 मीटर से चूक गए. इस इवेंट में चीन के एथलीट ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया. वहीं महिलाओं के चक्का फेंक इवेंट में सीमा पूनिया ने 58.62 मीटर का थ्रो करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता.


वहीं भारत के तजिंदर पाल सिंह ने पुरुषों के शॉटपुट इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की. बता दें कि साल 2018 में जकार्ता में हुए एशियाई खेलों में भी तजिंदर पाल सिंह गोल्ड जीतने में कामयाब हुए थे. भारत ने अब तक एशियन गेम्स में अपने पदकों की संख्या तेजी के साथ 51 पहुंचा ली है.


अब तक भारत के लिए उम्मीद के अनुसार रहा एशियन गेम्स


19वें एशियाई खेलों में भारतीय एथलीटों का अधिकतर इवेंट्स में काफी शानदार खेल देखने को मिला है. इस बार अब तक सबसे मेडल शूटिंग के विभिन्न इवेंट्स में आए हैं. वहीं अब एथलेटिक्स यानी ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में भी भारत के पदकों को जीतने का सिलसिला जारी देखने को मिला. इसके अलावा कई अन्य इवेंट्स में भारतीय एथलीटों ने अपने पदक पहले ही पक्के कर लिए हैं.


 


यह भी पढ़ें...


World Cup: सरहद पार से कुलदीप यादव की तारीफ में पढ़े गए कसीदे, पूर्व पाक कप्तान ने बताया वर्ल्ड कप का बेस्ट स्पिनर