Anush Agarwalla Wins Bronze in the Equestrian: चीन के हांगझाऊ में चल रहे 19वें एशियन गेम्स में भारत के लिए पांचवां दिन भी अब तक काफी बेहतर साबित हुआ है. भारत के अनूश अग्रवाल ने घुड़सवारी की ड्रेसेज (व्यक्तिगत) स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की. इस इवेंट में मलेशिया के खिलाड़ी ने 75.780 अंक हासिल करने के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया. वहीं हॉन्ग कॉन्ग के खिलाड़ी ने 73.450 अंक लेने के साथ सिल्वर मेडल जीता.


भारत के अनूश अग्रवाल इस इवेंट में 73.030 का स्कोर करते हुए तीसरा स्थान हासिल करने में कामयाब हुए और ब्रॉन्ज मेडल जीता. घुड़सवारी में व्यक्तिगत ड्रेसेज में यह भारत का अब तक के एशियन गेम्स इतिहास में पहला पदक है. इससे पहले 5वें दिन भारत की रोशिबिना देवी ने वूशु में सिल्वर मेडल जीता वहीं शूटिंग में एक और गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रहे. वूशु के गोल्ड मेडल मैच में भारत की रोशिबिना देवी को चीन की खिलाड़ी से महिलाओं के 60 किलोग्राम भार वर्ग इवेंट में हार का सामना करना पड़ा.


एशियन गेम्स 2023 में भारत के पदकों की कुल संख्या अब 25 पहुंच चुकी हैं. इसमें 6 गोल्ड, 8 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. अभी आने वाले दिनों में भारत को पदकों की संख्या बढ़ने की पूरी उम्मीद है, जिसमें जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा से सभी को गोल्ड जीतने की उम्मीद है.


आज भारत को हॉकी और फुटबॉल में भी खेलने हैं मुकाबले


19वें एशियन गेम्स में भारत का 28 सितंबर को शेड्यूल देखा जाए तो उसमें फुटबॉल और हॉकी में भी टीम को अहम मैच खेलने हैं. फुटबॉल में भारतीय पुरुष टीम की भिड़ंत सऊदी अरब की टीम से प्री-क्वार्टर फाइनल में मुकाबले में होगी. वहीं हॉकी में पूल ए में भारत का सामना जापान की टीम से होगा. फुटबॉल का मैच भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे शुरू होगा. वहीं हॉकी मैच शाम 6:15 पर.


 


यह भी पढ़ें...


World Cup 2023: वर्ल्ड कप से ठीक पहले साउथ अफ्रीका को झटका, घर वापस लौटे कप्तान टेंबा बावुमा