Asian Games Closing Ceremony Live: भारत के लिए ऐतिहासिक रहा एशियन गेम्स 2023, जानें कब, कहां और कैसे देखें सपामन समारोह
Asian Games Closing Ceremony: एशियन गेम्स 2023 भारत के लिए ऐतिहासिक रहा है. आज इसका समापन समारोह आयोजित होने वाला है. आइए हम आपको बताते हैं कि आप इसे कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.
Asian Games 2023: एशियन गेम्स अब खत्म हो चुका है. पिछले दो हफ्तों से कई ऐतिहासिक खेल प्रतियोगिताएं दिखाने के बाद, 8 अक्टूबर यानी आज एशियन गेम्स 2023 का समापन समारोह मनाया जाएगा. भारतीय समयानुसार इस समापन समारोह की शुरुआत शाम 5:30 बजे से होगी. अगर आप इस समारोह का सीधा प्रसारण या लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो आइए हम आपको इसके तरीके बताते हैं.
भारत में एशियन गेम्स 2023 के समापन समारोह को टीवी पर देखने के लिए आपको सोनी नेटवर्क के चैनल जैसे- सोनी स्पोर्ट्स टेन 1, सोनी स्पोर्ट्स टेन 2, सोनी स्पोट्स टेन 3, सोनी स्पोर्ट्स टेन 4, सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 को देखना होगा. इसके अलावा अगर आप अपने मोबाइल पर इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो आपको सोनी लिव ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा. इसके अलावा आप सोनी लिव की वेबसाइट पर भी एशियन गेम्स के समापन समारोह के देख सकते हैं. इस समारोह का आयोजन पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के हांगझू ओलंपिक स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम में होगा, जो 75 मिनट तक चलेगा. इसमें बारी-बारी से समारोह और प्रदर्शन होंगे जो प्रौद्योगिकी के साथ-साथ संस्कृति में चीन की प्रगति को दिखाएंगे.
एशियन गेम्स में कैसा रहा भारत का प्रदर्शन
भारत के लिए इस बार का एशियन गेम्स काफी यादगार रहा है, क्योंकि भारत ने करीब 72 सालों के बाद 100 से ज्यादा मेडल्स जीतने का इतिहास रचा है. भारत ने कुल 107 मेडल जीते हैं, जिनमें 28 गोल्ड, 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाली लिस्ट में भारत का स्थान चौथा रहा. वहीं, सबसे ऊपर पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की टीम रही है, जिसने 201 गोल्ड, 111 सिल्वर और 71 ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल 383 मेडल्स पर अपना कब्जा किया.
दूसरे नंबर पर जापान की टीम रही, जिसने 52 गोल्ड, 67 सिल्वर, 69 ब्रॉन्ज के साथ कुल 188 मेडल्स अपने नाम किए. वहीं, इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रिपब्लिक ऑफ कोरिया की टीम रही, जिसने 42 गोल्ड, 59 सिल्वर, और 89 ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल 190 मेडल्स जीते, लेकिन जापान से कम गोल्ड जीत पाने के कारण इस टीम को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. इन तीन टीमों के बाद 107 मेडल्स के साथ भारत चौथे स्थान पर रही है. वहीं, इस लिस्ट में सबसे नीचे यानी 15वें नंबर पर कतर की टीम रही है, जिसने 5 गोल्ड, 6 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल 14 मेडल्स हासिल किए हैं.