Asian Games 2023 Live Updates: भारत-म्यांमार फुटबॉल मैच ड्रॉ पर छूटा, टीम इंडिया प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंची
Asian Games: चीन के हांगझाऊ में आज से एशियन गेम्स 2023 का आधिकारिक आगाज हो गया है. एशियन गेम्स के अपडेट्स हासिल करने के लिए एबीपी न्यूज को फॉलो करें.
LIVE
![Asian Games 2023 Live Updates: भारत-म्यांमार फुटबॉल मैच ड्रॉ पर छूटा, टीम इंडिया प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंची Asian Games 2023 Live Updates: भारत-म्यांमार फुटबॉल मैच ड्रॉ पर छूटा, टीम इंडिया प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंची](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/24/14dae3748f81b7ba0d35025554c91d581695565256756428_original.jpg)
Background
Asian Games 2023 Live Updates: एशियन गेम्स 2023 का चीन के हांगझाऊ शहर में आज से आधिकारिक आगाज हो गया है. इस बार भारत की तरफ से 655 एथलीट्स का दल 40 स्पोर्ट्स के विभिन्न इवेंट में हिस्सा लेगा. देश को इस बार 100 से अधिक मेडल जीतने की उम्मीद है. इसमें सभी को टेबल टेनिस, रोइंग, शूटिंग, बॉक्सिंग और वुशू के अलावा हॉकी, क्रिकेट महिला और पुरुष इवेंट में पदक जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है.
भारत ने 24 सितंबर की शुरुआत भी शानदार तरीके से करते हुए रोइंग के इवेंट में अब तक एक सिल्वर और एक कांस्य पदक अपने नाम किया है. रोइंग में भारत के लिए पहला पदक अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह की जोड़ी ने पुरुष लाइटवेट डबल्स स्कल्स के फाइनल में जीता जिसमें उन्होंने 6:28:18 का समय लेते हुए दूसरे स्थान पर खत्म करते हुए सिल्वर पदक पक्का किया.
रोइंग में भारत ने दूसरा पदक बाबू लाल यादव और लेख राम ने पुरुष युगल कॉक्सलेस स्पर्धा में कांस्य पदक के रूप में हासिल किया. वहीं शूटिंग में 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में रमिता, मेहुली घोष और आशी चौकसे की तिकड़ी ने 1886 के स्कोर पर खत्म करने के साथ सिल्वर पदक को पक्का किया. वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को मात देने के साथ फाइनल में प्रवेश करने के साथ इस इवेंट में भी पदक पक्का कर लिया है.
हॉकी और टेबल टेनिस में भी आज अहम मुकाबले
हॉकी में भारतीय पुरुष टीम आज अपने अभियान का आगाज करेगी, जिसमें उसका मुकाबला उज्बेकिस्तान की टीम से होगा. वहीं महिला फुटबॉल में भारत का सामना थाईलैंड से जबकि पुरुष फुटबॉल में उन्हें म्यांमार के खिलाफ मैच खेलना है. वहीं बॉक्सिंग में 50 किलोग्राम के राउंड ऑफ 32 में निखत जरीन का सामना वियतनाम की खिलाड़ी के साथ होगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 4:30 पर होगा. वहीं टेनिस में भारत आज आगाज करेगा.
भारतीय ग्रैंडमास्टर विदित संतोष गुजराती उलटफेर का शिकार हुए
भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. दरअसल, एशियन गेम्स में भारतीय ग्रैंडमास्टर विदित संतोष गुजराती उलटफेर का शिकार हो गए हैं. एशियाई खेलों की पुरुष व्यक्तिगत शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे दौर में कजाखस्तान के अंतरराष्ट्रीय मास्टर काजिबेक नोगरबेक ने विदित संतोष गुजराती को हरा दिया है. एशियन गेम्स में विदित संतोष गुजराती तीसरे सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाले खिलाड़ी हैं, लेकिन इस खिलाड़ी को काजिबेक नोगरबेक के खिलाफ उलटफेर का शिकार होना पड़ा है.
भारतीय फुटबॉल टीम प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंची
एशियन गेम्स में भारत-म्यांमार फुटबॉल मैच बराबरी पर छूटा. दोनों टीमों ने तय समय तक 1-1 गोल किया. इस तरह मैच 1-1 से ड्रॉ रहा. हालांकि, भारतीय टीम 13 साल बाद एशियन गेम्स के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही.
टेबल टेनिस के क्वॉटर फाइनल में हारी हरमीत देसाई
भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी हरमीत देसाई को क्वॉटर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. साउथ कोरिया की जेहयून अन ने हरमीत देसाई को 9-11, 8-11, 9-11 से हराया.
वर्ल्ड चैंपियनशिप विनर गुयेन थी टैम को हराकर अगले राउंड में पहुंची निखत जरीन
भारतीय बॉक्सर निखत जरीन ने अपना मुकाबला जीत लिया है. निखत जरीन ने वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाली गुयेन थी टैम को 5-0 से हराया. इस तरह निखत जरीन अगले राउंड में पहुंच गई हैं.
Bang on @nikhat_zareen!!🥊
— SAI Media (@Media_SAI) September 24, 2023
🇮🇳's boxing queen is on 🔥as she moves into the R16 in the women's 50kg category at #AsianGames2022
The #TOPSchemeAthlete scored a dominant 5-0 win over World C'ships🥈 medallist, 🇻🇳's Nguyen Thi Tam
Great going Champ!! Best wishes for the next… pic.twitter.com/M3y9LigfRV
भारतीय तलवारबाज तनीक्षा खत्री मेडल से चूकी, क्वार्टर फाइनल में मिली हार
भारतीय तलवारबाज तनीक्षा खत्री व्यक्तिगत एपी स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हार गई हैं. तनीक्षा खत्री को वर्ल्ड नंबर-2 हांगकांग की खिलाड़ी वाई विवियन से 7-15 से हराया. इस तरह तनीक्षा खत्री मेडल से चूक गई. तनीक्षा खत्री ने पूल चरण के तीन मैचों को जीत कर नॉकआउट दौर में जगह बनाई थी. तनीक्षा खत्री ने क्वार्टर फाइनल में अपनी प्रतिद्वंद्वी को सात बार टच किया जो उन्हें सेमीफाइनल में पहुंचाने के लिए काफी नहीं था. दरअसल, अगर तनीक्षा खत्री यह मुकाबला जीत जाती तो भारत का कम से कम 1 मेडल पक्का हो जाता.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)