Asian Games Live: भारतीय एथलीट्स रच रहे हैं इतिहास, पारूल-अनु ने जीता गोल्ड, तेजस्विन के हिस्से सिल्वर आया
Asian Games 2023 Day 9 Live Updates: भारत ने एशियन गेम्स 2023 में अब तक 9 दिनों में कुल 60 मेडल जीते हैं. इसमें 13 गोल्ड के अलावा 24 सिल्वर मेडल और 23 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.
LIVE
![Asian Games Live: भारतीय एथलीट्स रच रहे हैं इतिहास, पारूल-अनु ने जीता गोल्ड, तेजस्विन के हिस्से सिल्वर आया Asian Games Live: भारतीय एथलीट्स रच रहे हैं इतिहास, पारूल-अनु ने जीता गोल्ड, तेजस्विन के हिस्से सिल्वर आया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/03/abe2e2a149bd3fa172a4279ec8f708f01696335386944428_original.jpg)
Background
Asian Games 2023 Live: एशियन गेम्स 2023 का चीन के हांगझोउ में आयोजन हो रहा है. इसमें भारत ने 9वें दिन के अंत तक कुल 60 मेडल जीते. इसमें 13 गोल्ड शामिल हैं. भारत ने 24 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. एशियन गेम्स के 9वें दिन भारत ने सिर्फ सात मेडल जीते. हालांकि, अब 10वें दिन देश को काफी मेडल्स की उम्मीद है.
10वें दिन की भारत की शुरुआत कबड्डी के साथ होगी. वहीं पुरुष क्रिकेट टीम भी क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलेगी. इसके बाद मेंस सिंगल्स राउंड 32 मैच में एचएस प्रणय का सामना बटदावा मुंखबत से होगा. वहीं स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु भी आज एक्शन में दिखेंगी.
2023 एशियन गेम्स में ऐसा है भारत का आज का शेड्यूल
भारत बनाम बांग्लादेश कबड्डी
समय: सुबह 6 बजे
भारत बनाम नेपाल क्रिकेट मैच
समय- सुबह 6.30 बजे
मेंस सिंगल्स राउंड 32 मैच में एचएस प्रणय बनाम बटदावा मुंखबत (मंगोलिया)
समय: 8:10 बजे सुबह
वीमेंस सिंगल्स राउंड 32 मैच में पीवी सिंधु बनाम सू वेन-ची (चीनी ताइपे)
समय: सुबह 8:50 बजे
वीमेंस सिंगल्स राउंड 32 मैच में अश्मिता चालिहा बनाम ग्रेगोरिया टुनजुंग (इंडोनेशिया)
समय: सुबह 10:50 बजे
महिला युगल राउंड 32 मैच में ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद बनाम अब्दुल रज्जाक एन (मालदीव) और अब्दुल रज्जाक
समय: दोपहर 12:50 बजे
महिला युगल राउंड 32 मैच में तनीषा क्रैस्टो और अश्विनी पोनप्पा बनाम इस्माइल फतुहुल्ला और एए रशीद (मालदीव)
समय: दोपहर 2:10 बजे
कंपाउंड महिला व्यक्तिगत क्वार्टर फाइनल में ज्योति सुरेका वेन्नम बनाम एडेल ज़ेक्सेनबिनोवा (कजाकिस्तान)
समय: सुबह 6:10 बजे
कंपाउंड महिला व्यक्तिगत क्वार्टर फाइनल में अदिति स्वामी बनाम एम्पारो कोजुआंगको (फिलीपींस)
समय: सुबह 6:30 बजे
कंपाउंड पुरुष व्यक्तिगत क्वार्टर फाइनल में अभिषेक वर्मा बनाम एंड्री ट्युटुन (कजाकिस्तान)
समय: सुबह 7:50 बजे
मिश्रित युगल ग्रुप मैच में अभय सिंह और अनाहत सिंह बनाम जापान
समय: सुबह 8:30 बजे
मिश्रित युगल ग्रुप मैच में दीपिका पलिक्कल और हरिंदर संधू बनाम हांगकांग
समय: सुबह 10 बजे
महिलाओं की 800 मीटर हीट 2 में हरमिलन बैंस
समय: सुबह 6:48 बजे
पुरुषों की 4x400 मीटर रिले हीट
समय: सुबह 7:10 बजे
सॉफ्ट टेनिस - भारत की महिला टीम का ग्रुप मैच जापान, चीन, मंगोलिया और वियतनाम से होगा. भारत की पुरुष टीम के ग्रुप मैच कंबोडिया, थाईलैंड, चीनी ताइपे और दक्षिण कोरिया से होंगे
समय: सुबह 9 बजे से
रॉक क्लाइंबिंग - महिलाओं की स्पीड क्वालिफिकेशन में अनीशा वर्मा और शिवप्रीत पन्नू
समय: सुबह 9 बजे
रॉक क्लाइंबिंग - पुरुषों की स्पीड क्वालिफिकेशन में अमन वर्मा और धीरज बिराजदार
समय: सुबह 9:40 बजे
गोताखोरी - पुरुषों की 3 मीटर स्प्रिंगबोर्ड प्रारंभिक में लंदन सिंह और सिद्धार्थ परदेशी
समय: सुबह 10:30 बजे
सेपकटकरा - पुरुष ग्रुप मैच में भारत बनाम दक्षिण कोरिया
समय: सुबह 6:30 बजे
एथलेटिक्स - पुरुष डिकैथलॉन में तेजस्विन शंकर
समय: प्रातः 6:30 बजे
कैनो स्प्रिंट - सोनिया देवी महिला कयाक सिंगल 500 मीटर फाइनल में
समय: सुबह 7:45 बजे
कैनो स्प्रिंट - पुरुषों की कैनो डबल 1000 मीटर फ़ाइनल
समय: सुबह 8:20 बजे
कैनो स्प्रिंट - महिलाओं की कयाक चार 500 मीटर फ़ाइनल में सोनिया देवी, पार्वती गीता, बिनीता चानू और दिमिता देवी
समय; सुबह 9:15 बजे
कैनो स्प्रिंट - महिला कैनो डबल 200 मीटर फाइनल में कावेरी और नेहा देवी
समय; 9:30 सुबह
बॉक्सिंग - महिलाओं के 54 किग्रा सेमीफाइनल में प्रीति बनाम चांग युआन (चीन)
समय: सुबह 11:30 बजे सुबह
मुक्केबाजी - महिलाओं के 75 किग्रा सेमीफाइनल में लवलीना बोर्गोहेन बनाम बाइसन मानेकोन (थाईलैंड)
समय: दोपहर 12:00 बजे
मुक्केबाजी - पुरुषों के 57 किग्रा क्वार्टर फाइनल में सचिन बनाम ल्यू पिंग (चीन)
समय: शाम 5:15 बजे
मुक्केबाजी - पुरुषों के +92 किग्रा सेमीफाइनल में नरेंद्र बनाम कामशीबेक कुंकाबायेव
समय: शाम 6:30 बजे
एथलेटिक्स-महिला ऊंची कूद फाइनल में पूजा और रूबीना यादव
समय: शाम 4:30 बजे
एथलेटिक्स - विथ्या रामराज महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ के फाइनल में
समय: शाम 4:50 बजे
एथलेटिक्स - पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ के फाइनल में यशस पलाक्ष और संतोष कुमार तमिलरासन
समय: शाम 5:05 बजे
एथलेटिक्स - महिलाओं की 5000 मीटर फ़ाइनल में अंकिता और पारुल चौधरी
समय: शाम 5:20 बजे
एथलेटिक्स - महिला भाला फेंक फाइनल में अन्नू रानी
Asian Games 2023 Live: भारत के हिस्से आ चुके हैं 69 मेडल
भारत के हिस्से अब तक 69 मेडल आ चुके हैं. भारत पदक तालिका में चौथे स्थान पर बना हुआ है. भारत ने 15 गोल्ड मेडल के अलावा 26 सिल्वर और 28 ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए हैं. चीन 161 गोल्ड समेत 297 मेडल लेकर पहले स्थान पर बना हुआ है.
Asian Games Live: 92 किलोग्राम में मिला ब्रॉन्ज
भारतीय बॉक्सर नरेंद्र के हिस्से ब्रॉन्ज मेडल आया है. 92 किलोग्राम इवेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में नरेंद्र को हार का सामना करना पड़ा. सेमीफाइनल में मिली हार की वजह से ही नरेंद्र को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा.
Asian Games: जैवलीन थ्रो में मिला गोल्ड
जैवलीन थ्रो में भारत की अनु रानी ने इतिहास रच दिया है. अनु रानी जैवलीन थ्रो का गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रहीं. अनु रानी ने 62.92 मीटर का थ्रो किया और पहला स्थान हासिल किया.
भारत 67 मेडल के साथ चौथे नंबर काबिज
अब भारत के पदकों की संख्या 67 हो गई है. अब तक भारतीय खिलाड़ी 14 गोल्ड मेडल के अलावा 26 सिल्वर मेडल और 27 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं. भारत मेडल टैली में चौथे नंबर पर काबिज है. वहीं, चीन पहले नंबर पर बना हुआ है. इसके बाद दूसरे नंबर पर जापान और तीसरे नंबर पर साउथ कोरिया काबिज है.
डिकैथलॉन में तेजस्विन शंकर ने जीता सिल्वर
तेजस्विन शंकर ने सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया है. साथ ही उन्होंने डिकैथलॉन मेंस नेशनल रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. वहीं, भारत को तकरीबन 49 साल बाद एशियन गेम्स के डिकैथलॉन मेडल मिला है. इससे पहले भारत ने आखिरी बार साल 1974 में एशियन गेम्स में मेडल जीता था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)