Asian Games Live: भारतीय एथलीट्स रच रहे हैं इतिहास, पारूल-अनु ने जीता गोल्ड, तेजस्विन के हिस्से सिल्वर आया
Asian Games 2023 Day 9 Live Updates: भारत ने एशियन गेम्स 2023 में अब तक 9 दिनों में कुल 60 मेडल जीते हैं. इसमें 13 गोल्ड के अलावा 24 सिल्वर मेडल और 23 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.
भारत के हिस्से अब तक 69 मेडल आ चुके हैं. भारत पदक तालिका में चौथे स्थान पर बना हुआ है. भारत ने 15 गोल्ड मेडल के अलावा 26 सिल्वर और 28 ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए हैं. चीन 161 गोल्ड समेत 297 मेडल लेकर पहले स्थान पर बना हुआ है.
भारतीय बॉक्सर नरेंद्र के हिस्से ब्रॉन्ज मेडल आया है. 92 किलोग्राम इवेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में नरेंद्र को हार का सामना करना पड़ा. सेमीफाइनल में मिली हार की वजह से ही नरेंद्र को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा.
जैवलीन थ्रो में भारत की अनु रानी ने इतिहास रच दिया है. अनु रानी जैवलीन थ्रो का गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रहीं. अनु रानी ने 62.92 मीटर का थ्रो किया और पहला स्थान हासिल किया.
अब भारत के पदकों की संख्या 67 हो गई है. अब तक भारतीय खिलाड़ी 14 गोल्ड मेडल के अलावा 26 सिल्वर मेडल और 27 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं. भारत मेडल टैली में चौथे नंबर पर काबिज है. वहीं, चीन पहले नंबर पर बना हुआ है. इसके बाद दूसरे नंबर पर जापान और तीसरे नंबर पर साउथ कोरिया काबिज है.
तेजस्विन शंकर ने सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया है. साथ ही उन्होंने डिकैथलॉन मेंस नेशनल रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. वहीं, भारत को तकरीबन 49 साल बाद एशियन गेम्स के डिकैथलॉन मेडल मिला है. इससे पहले भारत ने आखिरी बार साल 1974 में एशियन गेम्स में मेडल जीता था.
प्रवीण चिथरावेल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. इस तरह भारत के पदकों की संख्या 65 हो गई है. जबकि यह भारत के लिए आज के दिन का पांचवां मेडल है.
मोहम्मद अफसल ने 800 मीटर रेस में सिल्वर मेडल जीत लिया है. इस तरह भारत अब तक 65 मेडल जीत चुका है. वहीं, यह आज के दिन भारत का पांचवां मेडल है.
भारतीय एथलीट पारूल चौधरी ने गोल्ड मेडल जीत लिया है. पारूल चौधरी ने 5000 मीटर रेस में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. इस तरह भारत के पदकों का संख्या 64 पहुंच गई है. वहीं, अब तक भारतीय खिलाड़ी 14 गोल्ड मेडल जीत चुके हैं.
400 मीटर हर्डल रेस में भारत के हिस्से ब्रॉन्ज मेडल आया है. भारत की स्टार एथलीट विथ्या रामराज ने 400 मीटर हर्डल रेस में ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया है. चीन में हो रहे एशियन गेम्स में भारत इतिहास रच रहा है.
कबड्डी में भारतीय महिला टीम को शानदार जीत मिली है. कोरिया को भारतीय टीम ने 56-23 से हराया. कोरिया भारत का मुकाबला करने में बुरी तरह से नाकाम साबित हुआ. कोरिया के पास भारतीय खिलाड़ियों का कोई तोड़ नहीं मिला.
पुरुष तीरंदाजी के क्वार्टरफाइनल में भारत के अतानु दास हार गए. उन्हें चीन के क्यूआई ने रोमांचक मात दी. इसके साथ ही अतानु करीबी अंतर से मेडल जीतने से चूक गए.
भारत की स्टार महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन 75 किलोग्राम भारवर्ग में फाइनल में प्रवेश कर गई हैं. लवलीना ने मेडल कंफर्म कर लिया है. उन्होंने पेरिस ओलंपिक का कोटा भी हासिल कर लिया है.
मुक्केबाजी में प्रीति पवार ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. प्रीति सेमीफाइनल में चीन की युआन चैंग के खिलाफ हार गईं. ऐसे में उन्हें ब्रॉन्ज से संतोष करना पड़ा. हालांकि, अच्छी बात यह रही कि प्रीति को पेरिस ओलंपिक का कोटा भी मिल गया.
पुरुष तीरंदाजी में देश को दो मेडल मिलना तय है. दरअसल, भारत के ओजस और अभिषेक इस इवेंट के फाइनल में प्रवेश कर गए हैं. फाइनल में दोनों का आमना-सामना होगा. ऐसे में तीरंदाजी में भारत को गोल्ड और सिल्वर मेडल मिलना तय हो गया है.
क्वार्टरफाइनल मुकाबले में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने नेपाल को 23 रनों से हरा दिया है. इसके साथ ही भारतीय टीम 2023 एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. भारत के लिए बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़ा. वहीं गेंदबाजी में रवि बिश्नोई और आवेश खान ने तीन-तीन विकेट चटकाए.
तीरंदाजी में भारत के अभिषेक ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है. अभिषेक ने सेमीफाइनल में जू जेहून को दो अंकों से शिक्सत दी. इसके साथ ही उन्होंने मेडल कंफर्म कर लिया है.
अपने आखिरी पूल मैच में भारतीय महिला हॉकी टीम ने हॉन्गकॉन्ग को बुरी तरह हरा दिया है. हालांकि, टीम इंडिया पहले ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी थी, लेकिन इस जीत से टीम को मनोबल और ऊंचा होगा. भारतीय टीम ने 13-0 से हॉन्गकॉन्ग पर जीत दर्ज की.
भारत की ज्योति सुरेखा और अदिति गोपीचंद के बीच महिला तीरंदाजी का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. इस मैच में ज्योदित ने अदिति को 149-146 के स्कोर से हरा दिया. इस जीत के साथ ज्योति फाइनल में प्रवेश कर गई हैं. वहीं अदिति अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेंगी.
एशियन गेम्स के 10नें दिन अर्जुन और सुनील सिंह ने भारत को पहला मेडल दिलाया. इस भारतीय जोड़ी ने कैनो डबल 1000 मीटर में ब्रॉन्ज मेडल जीता. इसके साथ ही 2023 एशियन गेम्स में भारत के नाम अब 61 मेडल हो गए हैं.
एशियन गेम्स 2023 के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में पहले खेलने के बाद भारत ने नेपाल को 203 रनों का लक्ष्य दिया है.भारत के लिए ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 49 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली. वहीं अंत में रिंकू सिंह ने सिर्फ 15 गेंदों में नाबाद 37 रनों की पारी खेली.
पुरुष क्रिकेट में भारत और नेपाल की टीमें आमने-सामने हैं. इस क्वार्टरफाइनल मुकाबले में भारत के यशस्वी जायसवाल ने कमाल कर दिया. नेपाल के खिलाफ इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 48 गेंदों में शतक जड़ डाला. इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने 8 चौके और 7 छक्के जड़े.
महिलाओं की 800 मीटर रेस में भारत की चंदा और हरमिलन बैंस फाइनल में प्रवेश कर गई हैं. दोनों ने मेडल कंफर्म कर लिए हैं.
सेपकटकरा में वर्चुअल सेमीफाइनल में भारतीय टीम कोरिया के खिलाफ हार गई है. कोरिया ने बेहद आसानी से यह मुकाबला जीत लिया.
4x400 मीटर रिले में भारतीय टीम फाइनल में प्रवेश कर गई है. मोहम्मद अनस याहिया, निहाल जोएल, अमोज जैकब और मिजा चाको कुरयिन की चौकड़ी ने मेडल कंफर्म कर लिया है.
4x400 मीटर रिले में भारतीय टीम फाइनल में प्रवेश कर गई है. मोहम्मद अनस याहिया, निहाल जोएल, अमोज जैकब और मिजा चाको कुरयिन की चौकड़ी ने मेडल कंफर्म कर लिया है.
2023 एशियन गेम्स में भारतीय क्रिकेट टीम नेपाल के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेल रही है. इसमें भारत ने धमाकेदार शुरुआत की है. पहले 10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट पर 103 रन है. यशस्वी जायसवाल तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं.
तीरंदाजी में ज्योति के बाद अदिति गोपीचंद ने भी सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. अदिति ने फिलीपींस की अमाया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीता.
कबड्डी में भारत ने जीत के साथ आगाज़ किया है. भारत की पुरुष कबड्डी टीम ने अपने पहले पूल मैच में बांग्लादेश को बुरी तरह हराया और 37 प्वाइंट्स अर्जित किए. भारत ने बांग्लादेश को 55-18 के स्कोर से हराया.
तीरंदाजी में भारत की ज्योति सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई हैं. उन्होंने मेडल कंफर्म कर लिया है. ज्योति ने क्वार्टरफाइनल में जेक्सेनबिनोवा को शिक्सत दी. ज्योति ने 147-144 के साथ यह मुकाबला जीता.
2023 एशियन गेम्स में पुरुष क्रिकेट में भारत का नेपाल से मुकाबला जारी है. भारतीय कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम के लिए आज कई युवा खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं. इसमें जितेश शर्मा और आ साईंकिशोर शामिल हैं.
नमस्कार. एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. 2023 एशियन गेम्स के 10वें दिन भी काफी भारतीय एथलीट्स मैदान पर उतरेंगे. आज भारत को काफी मेडल की उम्मीद है. एशियन गेम्स 2023 में भारत ने अब तक 60 मेडल जीते हैं. इसमें 13 गोल्ड के अलावा 24 सिल्वर मेडल और 23 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.
बैकग्राउंड
Asian Games 2023 Live: एशियन गेम्स 2023 का चीन के हांगझोउ में आयोजन हो रहा है. इसमें भारत ने 9वें दिन के अंत तक कुल 60 मेडल जीते. इसमें 13 गोल्ड शामिल हैं. भारत ने 24 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. एशियन गेम्स के 9वें दिन भारत ने सिर्फ सात मेडल जीते. हालांकि, अब 10वें दिन देश को काफी मेडल्स की उम्मीद है.
10वें दिन की भारत की शुरुआत कबड्डी के साथ होगी. वहीं पुरुष क्रिकेट टीम भी क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलेगी. इसके बाद मेंस सिंगल्स राउंड 32 मैच में एचएस प्रणय का सामना बटदावा मुंखबत से होगा. वहीं स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु भी आज एक्शन में दिखेंगी.
2023 एशियन गेम्स में ऐसा है भारत का आज का शेड्यूल
भारत बनाम बांग्लादेश कबड्डी
समय: सुबह 6 बजे
भारत बनाम नेपाल क्रिकेट मैच
समय- सुबह 6.30 बजे
मेंस सिंगल्स राउंड 32 मैच में एचएस प्रणय बनाम बटदावा मुंखबत (मंगोलिया)
समय: 8:10 बजे सुबह
वीमेंस सिंगल्स राउंड 32 मैच में पीवी सिंधु बनाम सू वेन-ची (चीनी ताइपे)
समय: सुबह 8:50 बजे
वीमेंस सिंगल्स राउंड 32 मैच में अश्मिता चालिहा बनाम ग्रेगोरिया टुनजुंग (इंडोनेशिया)
समय: सुबह 10:50 बजे
महिला युगल राउंड 32 मैच में ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद बनाम अब्दुल रज्जाक एन (मालदीव) और अब्दुल रज्जाक
समय: दोपहर 12:50 बजे
महिला युगल राउंड 32 मैच में तनीषा क्रैस्टो और अश्विनी पोनप्पा बनाम इस्माइल फतुहुल्ला और एए रशीद (मालदीव)
समय: दोपहर 2:10 बजे
कंपाउंड महिला व्यक्तिगत क्वार्टर फाइनल में ज्योति सुरेका वेन्नम बनाम एडेल ज़ेक्सेनबिनोवा (कजाकिस्तान)
समय: सुबह 6:10 बजे
कंपाउंड महिला व्यक्तिगत क्वार्टर फाइनल में अदिति स्वामी बनाम एम्पारो कोजुआंगको (फिलीपींस)
समय: सुबह 6:30 बजे
कंपाउंड पुरुष व्यक्तिगत क्वार्टर फाइनल में अभिषेक वर्मा बनाम एंड्री ट्युटुन (कजाकिस्तान)
समय: सुबह 7:50 बजे
मिश्रित युगल ग्रुप मैच में अभय सिंह और अनाहत सिंह बनाम जापान
समय: सुबह 8:30 बजे
मिश्रित युगल ग्रुप मैच में दीपिका पलिक्कल और हरिंदर संधू बनाम हांगकांग
समय: सुबह 10 बजे
महिलाओं की 800 मीटर हीट 2 में हरमिलन बैंस
समय: सुबह 6:48 बजे
पुरुषों की 4x400 मीटर रिले हीट
समय: सुबह 7:10 बजे
सॉफ्ट टेनिस - भारत की महिला टीम का ग्रुप मैच जापान, चीन, मंगोलिया और वियतनाम से होगा. भारत की पुरुष टीम के ग्रुप मैच कंबोडिया, थाईलैंड, चीनी ताइपे और दक्षिण कोरिया से होंगे
समय: सुबह 9 बजे से
रॉक क्लाइंबिंग - महिलाओं की स्पीड क्वालिफिकेशन में अनीशा वर्मा और शिवप्रीत पन्नू
समय: सुबह 9 बजे
रॉक क्लाइंबिंग - पुरुषों की स्पीड क्वालिफिकेशन में अमन वर्मा और धीरज बिराजदार
समय: सुबह 9:40 बजे
गोताखोरी - पुरुषों की 3 मीटर स्प्रिंगबोर्ड प्रारंभिक में लंदन सिंह और सिद्धार्थ परदेशी
समय: सुबह 10:30 बजे
सेपकटकरा - पुरुष ग्रुप मैच में भारत बनाम दक्षिण कोरिया
समय: सुबह 6:30 बजे
एथलेटिक्स - पुरुष डिकैथलॉन में तेजस्विन शंकर
समय: प्रातः 6:30 बजे
कैनो स्प्रिंट - सोनिया देवी महिला कयाक सिंगल 500 मीटर फाइनल में
समय: सुबह 7:45 बजे
कैनो स्प्रिंट - पुरुषों की कैनो डबल 1000 मीटर फ़ाइनल
समय: सुबह 8:20 बजे
कैनो स्प्रिंट - महिलाओं की कयाक चार 500 मीटर फ़ाइनल में सोनिया देवी, पार्वती गीता, बिनीता चानू और दिमिता देवी
समय; सुबह 9:15 बजे
कैनो स्प्रिंट - महिला कैनो डबल 200 मीटर फाइनल में कावेरी और नेहा देवी
समय; 9:30 सुबह
बॉक्सिंग - महिलाओं के 54 किग्रा सेमीफाइनल में प्रीति बनाम चांग युआन (चीन)
समय: सुबह 11:30 बजे सुबह
मुक्केबाजी - महिलाओं के 75 किग्रा सेमीफाइनल में लवलीना बोर्गोहेन बनाम बाइसन मानेकोन (थाईलैंड)
समय: दोपहर 12:00 बजे
मुक्केबाजी - पुरुषों के 57 किग्रा क्वार्टर फाइनल में सचिन बनाम ल्यू पिंग (चीन)
समय: शाम 5:15 बजे
मुक्केबाजी - पुरुषों के +92 किग्रा सेमीफाइनल में नरेंद्र बनाम कामशीबेक कुंकाबायेव
समय: शाम 6:30 बजे
एथलेटिक्स-महिला ऊंची कूद फाइनल में पूजा और रूबीना यादव
समय: शाम 4:30 बजे
एथलेटिक्स - विथ्या रामराज महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ के फाइनल में
समय: शाम 4:50 बजे
एथलेटिक्स - पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ के फाइनल में यशस पलाक्ष और संतोष कुमार तमिलरासन
समय: शाम 5:05 बजे
एथलेटिक्स - महिलाओं की 5000 मीटर फ़ाइनल में अंकिता और पारुल चौधरी
समय: शाम 5:20 बजे
एथलेटिक्स - महिला भाला फेंक फाइनल में अन्नू रानी
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -