Asian Games 2023 Live: जैवलिन थ्रो में भारत का जलवा, नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड, किशोर के हिस्से आया सिल्वर

Asian Games 2023 Day 11 Live Updates: भारत ने एशियन गेम्स 2023 में अब तक कुल 69 मेडल जीते हैं. इसमें 15 गोल्ड के अलावा 26 सिल्वर मेडल और 28 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.

एबीपी लाइव Last Updated: 04 Oct 2023 08:01 PM
आज भारत को मिले 3 गोल्ड समेत 12 मेडल

आज भारतीय खिलाड़ियों ने 3 गोल्ड मेडल के अलावा 5 सिल्वर मेडल और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीता. इस तरह भारत के पदकों की संख्या 81 हो गई है. भारत ने 18 गोल्ड मेडल के अलावा 31 सिल्वर मेडल और 32 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. हालांकि, भारत मेडल टैली में चौथे नंबर पर बना हुआ है. चीन 167 गोल्ड मेडल समेत कुल 310 पदकों के साथ टॉप पर काबिज है.

भारत के हिस्से आया 18वां गोल्ड मेडल

भारत को मेंस 4*400 मीटर में गोल्ड मिला है. भारत के लिए मुहम्मद अनस, अमोज, मुहम्मद अजमल और राजेश ने गोल्ड मेडल जीता है. इस तरह अब तक भारत 18 गोल्ड मेडल जीत चुका है.

Asian Games 2023 Live: नीरज ने भारत को दिलाया गोल्ड

भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर से जैवलिन थ्रो में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने टीम इंडिया गोल्ड मेडल दिलाया. नीरज के साथ-साथ किशोर जेना ने भी अच्छा परफॉर्म किया है. उन्होंने पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है. किशोर दूसरे नंबर पर रहे. उन्हें सिल्वर मेडल मिला है. 


नीरज ने पहले प्रयास में 82.38 मीटर की दूसरी तक थ्रो किया. दूसरे में 84.49 मीटर की दूरी तक थ्रो किया. उन्होंने चौथे प्रयास में 88.88 मीटर की दूरी तक थ्रो किया. पांचवें में 80.80 मीटर की दूरी तक थ्रो किया. वहीं किशोर जेना का बेस्ट थ्रो चौथे प्रयास में आया. उन्होंने 87.54 मीटर की दूरी तक थ्रो किया. इस तरह नीरज ने गोल्ड और किशोर ने सिल्वर मेडल जीता. 

Asian Games 2023 Live: भारत की विमेंस 4x400 मीटर रिले टीम ने जीता सिल्वर

भारत की विमेंस 4x400 मीटर रिले टीम ने सिल्वर मेडल जीता. ऐश्वर्या, प्राची, शुभा और विथ्या ने कमाल का प्रदर्शन किया. 

नीरज चोपड़ा ने टॉप पर किया कब्जा

नीरज चोपड़ा ने कमाल कर दिया है. उन्होंने 88.88 मीटर की डिस्टेंस को कवर किया है. नीरज एक बार फिर से टॉप पर आ गए हैं. किशोर जेना दूसरे नंबर पर आ गए हैं. किशोर ने 87.54 मीटर की दूसरी को कवर किया है.

Asian Games Live: किशोर ने बेस्ट थ्रो के साथ टॉप पर किया कब्जा

किशोर जेना ने शानदार थ्रो किया है. उन्होंने 86.77 मीटर की दूरी को कवर किया है. किशोर जैवलिन थ्रो की मौजूदा स्टैंडिंग में टॉप पर आ गए हैं. नीरज दूसरे नंबर पर हैं. किशोर का यह अब तक का बेस्ट परफॉर्मेंस है. किशोर ने पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है. 

भारत को मिला एक और मेडल, अविनाश ने जीता सिल्वर

भारतीय एथलीट अविनाश साबले ने सिल्वर मेडल जीता. उन्होंने 5000 मीटर की रेस में हिस्सा लिया था. 

Asian Games 2023 Live: नीरज ने दूसरे प्रयास में 84.38 मीटर का डिस्टेंस किया कवर

नीरज ने पहले प्रयास में 82.38 मीटर का डिस्टेंस कवर किया. इसके बाद दूसरा प्रयास भी शानदार रहा. उन्होंने दूसरे प्रयास में 84.38 मीटर का डिस्टेंस कवर किया है.

सौरव घोषाल फाइनल में पहुंचे, किदांबी श्रीकांत का सफर हुआ समाप्त

सौरव घोषाल स्क्वैश मेंस सिंगल्स के फाइनल में पहुंच गए हैं. वहीं, किदांबी श्रीकांत अपना मुकाबला हार गए हैं. इस तरह एशियन गेम्स में किदांबी श्रीकांत का सफर समाप्त हो गया है.

सुनील कुमार ने गोल्ड तो हरमिलन बैंस ने जीता सिल्वर

हरमिलन बैंस ने विमेंस 800 मीटर रेस में सिल्वर मेडल जीता है. वहीं, सुनील कुमार ने रेसलिंग का गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. इसके अलावा भारत को स्क्वॉश बॉक्सिंग और रेसलिंग में 1-1 ब्रॉन्ज मेडल मिला.

नीरज चोपड़ा ने पहले प्रयास में 82.38 मीटर का डिस्टेंस कवर किया

भारतीय दिग्गज नीरज चोपड़ा ने पहले प्रयास में 82.38 मीटर का डिस्टेंस कवर किया है. दरअसल, नीरज चोपड़ा के एक प्रयास को तकनीकी खराबी के कारण अमान्य कर दिया गया था.

टेक्निकल रीजन से जेवलिन थ्रो इवेंट रुका

जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा का इवेंट टेक्निकल रीजन से रोक दिया गया है. खबर लिखे जाने तक इवेंट दोबारा शुरू नहीं हो सका है.

नीरज चोपड़ा का इवेंट जारी...

जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा का इवेंट जारी है. एशियन गेम्स 2018 में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता था.

नीरज चोपड़ा और अविनाश साबले से गोल्ड की उम्मीदें

भारतीय दिग्गज एथलीट नीरज चोपड़ा का इवेंट शुरू हो चुका है. नीरज चोपड़ा के अलावा अविनाश साबले पर निगाहें रहेंगी. दरअसल, नीरज चोपड़ा और अविनाश साबले से गोल्ड मेडल की उम्मीदें हैं.

मेडल टैली में भारत चौथे नंबर पर बरकरार

भारत मेडल टैली में चौथे नंबर बना हुआ है. अब तक भारतीय खिलाड़ियों ने 74 मेडल जीते हैं. भारत ने 16 गोल्ड मेडल के अलावा 27 सिल्वर मेडल और 31 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. वहीं, चीन पहले नंबर पर बना हुआ है. अब तक चीन ने 166 गोल्ड समेत कुल 304 मेडल जीते हैं. जबकि दूसरे नंबर काबिज जापान ने 34 गोल्ड समेत 135 मेडल पर कब्जा जमाया है. इसके बाद तीसरे नंबर पर साउथ कोरिया काबिज है. साउत कोरिया के 32 गोल्ड समेत कुल 142 मेडल है.

कुछ देर में एक्शन में होंगे गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा

आज एशियन गेम्स में भारतीय दिग्गज नीरज चोपड़ा एक्शन में होंगे. जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा का मैच भारतीय समयनुसार शाम 4.35 बजे शुरू होगा. यानि, अब से महज चंद मिनट बाद नीरज चोपड़ा मैदान पर होंगे.

Asian Games 2023: हॉकी- फाइनल में भारत

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है. भारत ने कोरिया को सेमीफाइनल मुकाबले में 5-3 से मात दी. शुरुआत से लेकर मैच का अंत होने तक भारत ने कोरिया पर बढ़त बनाए रखी और फाइनल का टिकट हासिल कर लिया. भारतीय टीम की नज़रें अब गोल्ड मेडल पर हैं.

Asian Games Live: भारतीय महिला कबड्डी टीम सेमीफाइनल में

एशियन गेम्स में भारत की महिला कबड्डी टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है. भारतीय टीम ने थाईलैंड को 54-22 से मात दी है. इसके साथ ही भारत ने सेमीफाइनल का टिकट भी हासिल कर लिया है.

Asian Games Live: भारत को मिल सकता है फाइनल का टिकट

हॉकी में भारत को फाइनल का टिकट मिलता नज़र आ रहा है. भारतीय पुरुष हॉकी टीम कमाल का खेल दिखा रही है. सेमीफाइनल मुकाबले में कोरिया के खिलाफ भारत ने हॉफ टाइम तक 4-2 से बढ़त बना रखी है. भारतीय टीम की नज़रें अब गोल्ड मेडल पर होनी चाहिए.

Asian Games 2023 Live: आज भारत को मिला 5वां मेडल, लवलीना ने जीता सिल्वर

2023 एशियन गेम्स में आज भारत को पांचवां मेडल मिला. महिलाओं के 75 किलोग्राम भारवर्ग में लवलीना बोरगोहेन ने सिल्वर मेडल जीता. फाइनल मुकाबले में लवलीना हार गईं और फिर उन्हें सिल्वर मिला. 

Asian Games 2023 Live: प्रवीण हुड्डा को ब्रॉन्ज मेडल से करना पड़ा संतोष

भारतीय मुक्केबाज प्रवीण हुड्डा को सेमीफाइनल में हार के बाद ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा. महिलाओं के 57 किलोग्राम भारवर्ग में प्रवीण को चीनी ताइपे की लिन के खिलाफ हार झेलनी पड़ी. 





Asian Games 2023 Live: स्क्वैश में आया ब्रॉन्ज मेडल

स्क्वैश में मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में भारत को मलेशिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस तरह भारत की अनहत-अभय की जोड़ी को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा. मलेशिया ने भारतीय जोड़ी को 11-8, 2-11, 9-11 से शिकस्त दी. 

Asian Games 2023 Live: स्क्वैश में फाइनल में पहुंची भारतीय टीम, मेडल कंफर्म

भारत की दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल सिंह ने स्क्वैश के मिश्रित युगल के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. भारतीय जोड़ी ने सेमीफाइनल में हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ पहला सेट हारने के बाद दमदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की. इसके साथ ही भारतीय टीम ने मेडल कंफर्म कर लिया है. 

Asian Games 2023 Live: ज्योति और ओजस ने जीता गोल्ड

तीरंदाजी में ओजस देवताले और ज्योति वेन्नम ने कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. भारतीय जोड़ी ने दक्षिण कोरिया की टीम को हराकर देश को 71वां मेडल दिलाया. 

Asian Games 2023 Live: क्वार्टरफाइनल में पहुंची पीवी सिंधु

पीवी सिंधु 2023 एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. वह क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं. उन्होंने कुसुमा वरदानी के खिलाफ  21-16, 21-16 के अंतर से मैच जीतकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. 

Asian Games 2023 Live: मंजू रानी और राम बाबू की जोड़ी ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

2023 एशियन गेम्स के 11वें दिन का पहला मेडल मंजू रानी और राम बाबू ने दिलाया. इस भारतीय जोड़ी ने 35 किलोमीटर पैदल रेस इवेंट में देश को ब्रॉन्ज मेडल जिताया. 2023 एशियन गेम्स में यह भारत का 70वां पदक है. 





Asian Games 2023 Live: सेमीफाइनल में पहुंचे ज्योति और ओजस

2023 एशियन गेम्स में आज भारत के पदकों की संख्या में भारी इज़ाफा हो सकता है. तीरंदाजी में भारत के ओजस देवताले और ज्योति वेन्नम मिश्रित टीम स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर गए हैं. 

Asian Games 2023 Live: एशियन गेम्स 2023 लाइव अपडेट्स

नमस्कार. एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. 2023 एशियन गेम्स के 11वें दिन भी काफी भारतीय एथलीट्स मैदान पर उतरेंगे. आज भारत को काफी मेडल की उम्मीद है. एशियन गेम्स 2023 में भारत ने अब तक 69 मेडल जीते हैं. इसमें 15 गोल्ड के अलावा 26 सिल्वर मेडल और 28 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.

बैकग्राउंड

Asian Games 2023 Live: एशियन गेम्स 2023 का आयोजन चीन के हांगझोउ में हो रहा है. इसमें भारत ने 10वें दिन के अंत तक कुल 69 मेडल जीते. इसमें 15 गोल्ड शामिल हैं. भारत ने 26 सिल्वर और 28 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. एशियन गेम्स के 10वें दिन भारत ने कुल 9 मेडल जीते. हालांकि, अब 11वें दिन देश को काफी मेडल्स की उम्मीद है.


नीरज चोपड़ा और भारतीय हॉकी टीम पर निगाहें


आज भारतीय स्टार और ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा एक्शन में दिखेंगे. दरअसल, नीरज चोपड़ा ने एशियन गेम्स 2018 में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. इस तरह नीरज चोपड़ा अपना टाइटल डिफेंड करने उतरेंगे. वहीं, भारतीय मेंस हॉकी टीम सेमीफाइनल खेलने उतरेगी. भारतीय मेंस हॉकी टीम के सामने सेमीफाइनल में साउथ कोरिया की चुनौती होगी.


आज के इवेंट्स


सुबह 4:30 बजे: 35 किमी रेस वॉक मिक्स्ड टीम - मंजू रानी, ​​राम बाबू


4:30 सुबह: पुरुषों की ऊंची कूद फाइनल - संदेश जेसी, सर्वेश कुशारे


4:35 सुबह: पुरुष भाला फेंक फाइनल - नीरज चोपड़ा, किशोर कुमार जेना


4:40 सुबह: महिला ट्रिपल जंप फ़ाइनल - शीना नेल्लिकल वर्की


4:55 सुबह: महिलाओं की 800 मीटर फ़ाइनल - हरमिलन बैंस, केएम चंदा


5:10 सुबह: पुरुषों की 5000 मीटर फ़ाइनल - अविनाश साबले, गुलवीर सिंह


शाम 5:45 बजे: महिलाओं की 4 x 400 मीटर रिले फ़ाइनल - भारत


6:05 सुबह: पुरुषों की 4 x 400 मीटर रिले फ़ाइनल - भारत (मुहम्मद अनस याहिया, अमोज जैकब, निहाल विलियम, मिजो कुरियन)


कबड्डी
सुबह 6:00 बजे: पुरुष टीम ग्रुप ए मैच - भारत बनाम थाईलैंड


दोपहर 1:30 बजे: महिला टीम ग्रुप ए मैच - भारत बनाम थाईलैंड


तीरंदाजी
सुबह 6:10 बजे: कंपाउंड मिश्रित टीम क्वार्टरफ़ाइनल - भारत बनाम मलेशिया


11:50 सुबह: रिकर्व मिश्रित टीम क्वार्टरफ़ाइनल - भारत बनाम इंडोनेशिया


घुड़सवारी
सुबह 6:30 बजे: जंपिंग व्यक्तिगत और टीम क्वालीफायर राउंड 1 - कीरत सिंह नागरा, तेजस ढींगरा, यश नेन्सी


12:30 दोपहर: जंपिंग व्यक्तिगत क्वालीफायर राउंड 2 और टीम फाइनल राउंड - कीरत सिंह नागरा, तेजस ढींगरा, यश नेन्सी


स्विमिंग
सुबह 6:30 बजे से: पुरुष टीम सेमीफ़ाइनल सत्र 4, 5 और 6


कुश्ती
सुबह 7:30 बजे से: पुरुष ग्रीको रोमन 67 किग्रा 1/8 फ़ाइनल - नीरज


सुबह 7:30 बजे से: पुरुष ग्रीको रोमन 87 किग्रा 1/8 फ़ाइनल - सुनील कुमार


सुबह 7:30 बजे से: पुरुष ग्रीको रोमन 60 किग्रा 1/8 फ़ाइनल - ज्ञानेंद्र दहिया


सुबह 7:30 बजे से: पुरुष ग्रीको रोमन 77 किग्रा 1/4 फ़ाइनल - विकास


बैडमिंटन
सुबह 7:30 बजे: महिला एकल राउंड ऑफ़ 16 - पीवी सिंधु बनाम पुत्री वर्दानी (इंडोनेशिया)



सुबह 7:50 बजे: पुरुष एकल राउंड ऑफ़ 16 - एचएस प्रणय बनाम दिमित्री पनारिन (कजाकिस्तान)


सुबह 8:10 बजे: महिला युगल राउंड ऑफ़ 16 - ट्रीसा जॉली/गायत्री गोपीचंद बनाम एच कोंग/एस किम (दक्षिण कोरिया)


सुबह 8:30 बजे: मिश्रित युगल राउंड ऑफ़ 16 - तनीषा क्रैस्टो/एसपी कृष्णा प्रसाद बनाम ईव टू/टीजे चेन (मलेशिया)


सुबह 9:10 बजे: पुरुष युगल क्वार्टरफ़ाइनल - चिराग शेट्टी/सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी बनाम डी मार्थिन/एल रोलीकार्नांडो (इंडोनेशिया)


सुबह 10:10 बजे: पुरुष एकल राउंड ऑफ़ 16 - किदांबी श्रीकांत बनाम कोडाई नागाओका (जापान)


सुबह 10:30 बजे: महिला युगल राउंड ऑफ़ 16 - तनीषा क्रैस्टो/अश्विनी पोनप्पा बनाम वाई झेंग/एस झांग (चीन)


वालीबॉल
सुबह 8:00 बजे: महिला वर्गीकरण पूल जी - भारत बनाम नेपाल


सुबह 9:05 बजे: महिला स्पीड रिले योग्यता - भारत


स्क्वैश
सुबह 9:30 बजे: मिश्रित युगल सेमीफाइनल: भारत बनाम हांगकांग


सुबह 10:30 बजे: मिश्रित युगल सेमीफाइनल: भारत बनाम मलेशिया


3:30 सुबह: पुरुष एकल सेमीफ़ाइनल: सौरव घोषाल बनाम ची हिन हेनरी लेउंग (हांगकांग)


गोताखोरी
सुबह 10:30 बजे: पुरुषों की 10 मीटर प्लेटफ़ॉर्म प्रारंभिक - सिद्धार्थ परदेशी


मुक्केबाज़ी
11:30 सुबह: महिलाओं का 57 किग्रा सेमीफ़ाइनल - परवीन हुडा


1:15 दोपहर: महिलाओं का 75 किग्रा फाइनल - लवलीना बोरोहेन बनाम क्यूई लियान (चीन)


शतरंज
दोपहर 12:30 बजे: पुरुष और महिला टीम राउंड 6


हॉकी
दोपहर 1:30 बजे: पुरुष सेमीफ़ाइनल - भारत बनाम दक्षिण कोरिया

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.