Asian Games 2023 Day 9 Live: श्रीलंका के डिसक्वालीफाई होने के बाद भारत को मिला 4x400 मीटर में सिल्वर

Asian Games 2023 Day 9 Live Updates: भारत ने एशियन गेम्स 2023 में 8वें दिन तक कुल 53 मेडल जीते. इसमें 13 गोल्ड शामिल हैं. आप 9वें दिन के मैचों से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़िए.

एबीपी लाइव Last Updated: 02 Oct 2023 07:16 PM
एशियन गेम्स में भारत के पदकों की संख्या हुई 60

अब तक एशियन गेम्स में भारत 60 मेडल जीत चुका है. भारत ने 13 गोल्ड मेडल के अलावा 24 सिल्वर मेडल और 23 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. वहीं, चीन मेडल टेली में चीन टॉप पर बना हुआ है. जबकि भारत मेडल टेली में चौथे नंबर पर है.

भारत का ब्रॉन्ज सिल्वर में बदला

भारत को मिला 4x400 मीटर रेस में ब्रॉन्ज मेडल मिला था. लेकिन रेफरी ने श्रीलंका को डिसक्वालीफाई कर दिया. जिसके बाद भारत का ब्रॉन्ज सिल्वर में अपग्रेड हो गया.

भारत की झोली में आया 1 और ब्रॉन्ज

भारत को 4 x 400 मीटर रेस में ब्रॉन्ज मेडल मिला है. मिक्स्ड टीम के खिलाड़ी मोहम्मद अजमल, विद्या रामराज, राजेश रमेश और शुभा वेंकटेशन को तीसरा स्थान मिला.

एनसी सोजन ने लॉन्ग जंप में जीता सिल्वर

भारतीय वीमेंस एथलीट एनसी सोजन ने लॉन्ग जंप में सिल्वर मेडल जीता है. एनसी सोजन ने 6.63 मीटर दूर छलांग लगाकर भारत की झोली में सिल्वर मेडल डाल दिया.

चीन का दबदबा बरकरार, भारत मेडल टैली में चौथे नंबर पर

एशियन गेम्स 2023 में भारत के खिलाड़ी 56 मेडल जीत चुके हैं. अब तक भारतीय खिलाड़ियों ने 13 गोल्ड मेडल के अलावा 21 सिल्वर मेडल और 22 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. वहीं, चीन पहले नंबर पर बना हुआ है. अब तक चीन ने 243 मेडल जीते हैं. जिसमें 132 गोल्ड मेडल शामिल है. इसके अलावा मेजबान चीन ने 72 सिल्वर मेडल और 39 ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया है.

Asian Games 2023 Live: भारतीय मेंस हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

भारतीय हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली हैं. भारत ने बांग्लादेश को 12-0 से हराया. हरमन और मनदीप सिंह ने हैट्रिक लगाई. 

Asian Games 2023 Live: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी रंकीरेड्डी और चिराग ने प्री-क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने प्री-क्वार्टर में जगह बना ली है. उन्होंने मेन डबल्स में हॉन्ग कॉन्ग के चाउ हिन लॉन्ग और लुई चुन वाई को 21-11, 21-16 से हराया.

Asian Games 2023 Live: जोशना चिनप्पा को मिली हार

भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा को हार का सामना करना पड़ा. वे कोरियाई खिलाड़ी के खिलाफ 1-3 से हारकर नॉकआउट हो गई हैं.

Asian Games 2023: आर्चरी में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन

भारत की आर्चरी की चारों टीमों ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. कंपाउंड मेंस टीम, कंपाउंड विमेंस टीम, रिकर्व मेंस टीम और रिकर्व विमेंस टीम ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. 


Asian Games 2023: भारत को पहली बार महिला टेबल टेनिस के डबल्स में मिला मेडल

भारत की महिला टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया है. भारत को एशियन गेम्स के टेबल टेनिस में विमेंस डबल्स में पहली बार मेडल मिला है. सुतीर्था मुखर्जी और अहिका मुखर्जी ने भारत को मेडल दिलाया. इन दोनों को सेमीफाइनल में 3-4 से हार का सामना करना पड़ा. 

Asian Games 2023 Live: स्क्वैश में टीम इंडिया ने दर्ज की जीत

भारत ने स्क्वैश में जीत हासिल की. अनहत और अभय सिंह ने ग्रुप स्टेज के तीसरे मुकाबले में जीत दर्ज की. अनहत और अभय ने मिक्स्ड डबल्स के मुकाबले में 2-0 से जीत हासिल की है. अब फाइनल स्टेज का मुकाबला कल आयोजित होगा. 

Asian Games 2023 Live: आज क्वालीफाई करने वाले भारतीय एथलीट्स का शेड्यूल

एथलेटिक्स: आज क्वालीफाई करने वाले भारतीय एथलीट्स का शेड्यूल


मेंस 400 मीटर हर्डल्स: 3 अक्टूबर, शाम 05.05 बजे
विमेंस 400 मीटर हर्डल्स: 3 अक्टूबर, शाम 04.50 बजे 
मेंस 800 मीटर: 3 अक्टूबर, शाम 05.55 बजे 
मेंस हाई जम्प: 4 अक्टूबर, शाम 04.30 बजे 

Asian Games 2023 Live: विथ्या रामराज ने की 400 मीटर हर्डल में नेशनल रिकॉर्ड की बराबरी

भारतीय महिला एथलीट विथ्या रामराज ने कमाल कर दिया है. उन्होंने 400 मीटर हर्डल्स में नेशनल रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. यह रिकॉर्ड लीजेंड पीटी उषा के नाम दर्ज है. उन्होंने 55.42 सेकेंड का समय लिया.

Asian Games 2023 Live: टीम इंडिया के लिए मेंस हर्डल से गुड न्यूज

भारत के लिए मेंस 400 मीटर हर्डल से अच्छी खबर है. संतोष कुमार और यशस पलाक्ष ने फाइनल में जगह बना ली है. संतोष अपनी हीट में 49.28 सेकेंड का समय लेकर दूसरे स्थान पर रहे. वहीं यशस अपनी हीट में 49.61 सेकेंड का समय लेकर दूसरे स्थान पर रहे.

Asian Games 2023 Live: हाई जम्प में भारत का अच्छा प्रदर्शन

भारतीय एथलीट्स ने हाई जम्प में अच्छा प्रदर्शन किया. संदेश जेसी और सर्वेश कुशारे ने फाइनल में जगह बना ली है. दोनों ने क्वालिफिकेशन में 2.10 मीटर का सर्वश्रेष्ठ अंक हासिल किया. 


Asian Games 2023 Live: टीम इंडिया ने जीता दूसरा मेडल

टीम इंडिया को लगातार दूसरा मेडल मिला. आर्यनपाल, आनंद, सिद्धांत और विक्रम की पुरुष चौकड़ी ने स्पीड स्केटिंग 3000 मीटर रिले रेस में ब्रॉन्ज मेडल मिला. भारत की अच्छी शुरुआत हुई है.

Asian Games 2023 Live: भारत ने रोलर स्केटिंग में जीता दिन का पहला मेडल

भारत ने दिन का पहला मेडल जीता. रोलर स्केटिंग में आरती कस्तूरी राज, हीरल, संजना और कार्तिका की चौकड़ी ने स्पीड स्केटिंग 3000 मीटर रिले रेस में ब्रॉन्ज मेडल जीता.

Asian Games 2023 Live: भारत के कृष्णा और अफसल फाइनल में पहुंचे

भारतीय एथलीट मोहम्मद अफसल और कृष्ण कुमार ने 800 मीटर के फाइनल में जगह बना ली है. अफसल टॉप पर रहे. उन्होंने 1:46.79. में रेस को खत्म किया. वहीं कृष्णा ने 1:49.45 में इसे खत्म किया.


Asian Games 2023 Live: हॉकी में भारत का बांग्लादेश से होगा मुकाबला

भारतीय हॉकी टीम का बांग्लादेश से मुकाबला है. यह मैच दोपहर 1.15 बजे से खेला जाएगा. टेबल टेनिस में विमेंस डबल्स का सेमीफाइनल खेला जाएगा. यह सुबह 10.15 बजे से खेला जाएगा. स्क्वैश, कबड्डी, बैडमिंटन, बास्केटबॉल और डाइविंग के लिए भी भारतीय खिलाड़ी मैदान में होंगे.

Asian Games 2023 Live: एशियन गेम्स 2023 लाइव अपडेट्स

नमस्कार. भारतीय खिलाड़ी एशियन गेम्स 2023 के 9वें दिन भी मैदान पर उतरेंगे. टीम इंडिया के साथ-साथ फैंस को भी उनसे मेडल की उम्मीद होगी. भारत ने अब तक कुल 53 मेडल जीते हैं. इसमें 13 गोल्ड शामिल हैं. आप एशियन गेम्स के 9वें दिन के खेलों से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.

बैकग्राउंड

Asian Games 2023 Live: एशियन गेम्स 2023 का चीन के हांगझोउ में आयोजन हो रहा है. इसमें भारत ने 8वें दिन के अंत तक कुल 53 मेडल जीते. इसमें 13 गोल्ड शामिल हैं. भारत ने 21 सिल्वर और 19 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. भारत के लिए 8वां दिन काफी अच्छा रहा. उसने एक ही दिन में 15 मेडल जीत लिए. अब 9वें दिन भी देश को मेडल की उम्मीद होगी. भारत का हॉकी में बांग्लादेश से सामना होगा. टेबल टेनिस और स्क्वैश समेत कई खेलों के लिए भारतीय खिलाड़ी मैदान पर होंगे. 


भारत की स्क्वैश टीम सुबह 10 बजे से मैदान पर होगी. मिक्स्ड डबल्स पूल डी में अनहत सिंह और अभय सिंह मैच खेलेंगे. वहीं मेंस सिंगल्स में महेश मंगावकर और सौरव घोषाल दोपहर 12.30 बजे से मैच खेलेंगे. विमेंस सिंगल्स में जोशना चिनप्पा और तनवी खन्ना अपने-अपने मुकाबलों के लिए दोपहर 12.30 बजे से तैयार होंगी. भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी भी कोर्ट पर उतरेंगे. मेंस सिंगल्स में किदांबी श्रीकांत सुबह 7.30 बजे से मैच खेलेंगे. मेंस डबल्स में सात्विक और चिराग भी मैच खेलेंगे. ध्रुव और अर्जुन भी सुबह 7.30 बजे से मैच खेलेंगे. 


भारत की महिला बास्केटबॉल टीम कोरिया के खिलाफ मैच खेलेगी. यह मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा. भारतीय घुड़सवार सुबह 7 बजे से मैदान पर होंगे. भारत की मेंस चेस टीम दोपहर 12.30 बजे से मैच खेलेगी. वहीं विमेंस टीम 12.30 बजे से मैच खेलेगी. भारत के लिए विमेंस में शैली सिंह लॉन्ग जम्प में हिस्सा लेंगी. उनका मुकाबला शाम 4.40 बजे से शुरू होगा. विमेंस 3000 मीटर स्टीपलचेज के फाइनल में पारुल चौधरी और प्रीति 4.50 बजे से मुकाबले की शुरुआत करेंगी. भारतीय खिलाड़ी इसके साथ-साथ और भी खेलों में हिस्सा लेंगे.


बता दें कि मेडल टैली में चीन पहले नंबर पर है. उसने 8वें दिन तक कुल 244 मेडल जीते. उसके पास 133 गोल्ड, 72 सिल्वर और 39 ब्रॉन्ज मेडल हैं. कोरिया दूसरे नंबर पर है. कोरिया ने 125 मेडल जीते हैं. इसमें 30 गोल्ड, 35 सिल्वर और 60 ब्रॉन्ज शामिल हैं. जापान तीसरे नंबर पर है. जापान ने कुल 112 मेडल जीते हैं. भारत 53 मेडल के साथ चौथे नंबर पर है. 


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.