Asian Games Hangzhou 2023 India: एशियन गेम्स 2023 में भारत को शूटिंग में एक और मेडल मिला. 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत के सरबजोत और दिव्या ने सिल्वर अपने नाम किया. भारतीय टीम से गोल्ड की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन फाइनल गंवाने के बाद उन्हें सिल्वर से ही संतोष होना पड़ा. यह भारत के लिए शूटिंग में 8वां सिल्वर मेडल है. वहीं ओवरऑल यह शूटिंग में भारत के लिए 19वां मेडल था. भारत की ओर से शूटिंग में लगातार शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है.
10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में मेज़बान चीन ने नंबर वन पर रहते हुए गोल्ड अपने नाम किया. भारत की ओर से 14 का स्कोर किया गया. वहीं चीन ने 16 का स्कोर कर अव्वल नंबर की पोज़ीशन हासिल की. यह सातवें दिन भारत का पहला मेडल था. भारत के खाते में अब तक 34 मेडल्स आ चुके हैं. यह भारत के खाते में ओवरऑल 13वां सिल्वर मेडल था. इसके अलावा भारतीय दल 8 गोल्ड और 13 ब्रॉन्ज मेडल्स भी जीत चुका है.
शूटिंग में अब तक भारत का ऐसा रहा प्रदर्शन
भारत को पहला गोल्ड निशानेबाज़ी में ही मिला था. अब तक भारत शूटिंग में 19 मेडल्स जीत चुका है, जिसमें 6 गोल्ड, 8 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज शामिल है. भारत ने अब तक 8 में से 6 गोल्ड शूटिंग में ही जीते हैं. भारतीय शूटर्स लगातार शानदार खेल दिखा रहे हैं. यह भारत की ओर से एशियाई खेलों में शूटिंग में सबसे शानदार प्रदर्शन है.
लॉन्ग जम्प में भी भारत से मेडल की उम्मीद
वहीं भारत की ओर से लॉन्ग जम्प में भी मेडल की उम्मीद की जा रही है. भारतीय खिलाड़ी मुरली श्रीशंकर ने लॉन्ग जम्प के फाइनल में जगह पक्की कर ली है. मुरली को फाइनल के लिए क्वालिफाई करने के लिए 7.90 लंबी जम्प की ज़रूरत थी, लेकिन उन्होंने 7.97 मीटर लीग जम्प लगाकर फाइनल में अपना नाम दर्ज करवाया. उन्होंने ये आंकड़ा अपने पहला ही प्रयास में हासिल कर लिया था.
,