Asian Games 2023 India Full Schedule September 28th: एशियन गेम्स 2023 में भारत के लिए 27 सितंबर का दिन काफी शानदार रहा. अब 28 सितंबर को एक बार फिर से पदकों की संख्या बढ़ाने पर एथलीटों की नजरें होंगी. इसमें सभी की नजरें महिलाओं के 60 किलोग्राम वर्ग वूशु इवेंट में होने वाले गोल्ड मैच पर होगी जिसमें भारत की रोशिबिना देवी का मुकाबला चीन की खिलाड़ी से होगा. इसके अलावा शूटिंग में भी भारत को और अधिक पदक जीतने की उम्मीद होगी.


भारत को शूटिंग और वूशु के अलावा स्वीमिंग के इवेंट में भी 28 सितंबर को हिस्सा लेना है, जिसमें होने वाले इवेंट में खुद को पदक जीतने की दौड़ में बनाए रखने के लिए उतरेगी. वहीं भारत की पुरुष फुटबॉल टीम भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए मैच खेलने उतरेगी. जबकि बैडमिंटन टीम एशियन गेम्स 2023 में राउंड 16 से अपने अभियान का आगाज करेगी.


यहां पर देखिए 28 सितंबर को भारत का एशियन गेम्स 2023 में शेड्यूल


गोल्फ


महिला व्यक्तिगत और टीम इवेंट, राउंड-1, अदिति अशोक, अवनी प्रशांत और प्राणवी यूआरएस


पुरुष व्यक्तिगत और टीम इवेंट, राउंड-1, अनिरबन लाहिरी, शुभांकर शर्मा, एसएसपी चावरसिया, खालिन जोशी.


इक्वेस्टिरयन


ड्रीसेजी, व्यक्ति इंटरमीडिएट और फ्रीस्टाइल, ह्रदय छेड्डा, अनुश अगरवाला.


वूशु


महिलाओं के 60 किलोग्राम वर्ग, गोल्ड मेडल मैच, रोशिबिना देवी


बैडमिंटन


महिला टीम, राउंड-16, भारत बनाम मंगोलिया


ब्रिज


पुरुष टीम इवेंट, राउंड रॉबिन 1-5, जग्गी शिवदासनी, संदीप ठकराल, राजेश्वर तिवारी, सुमित मुखर्जी, राजू तोलानी, अजर खरे.


मिक्सड इवेंट, राउंड रॉबिन 1-5, किरन नादर, बी सत्यानारायणा, हिमानी खंडेलवाल, राजीव खंडेलवाल, मरियाने कमराकर, संदीप कमराकर.


महिला टीम इवेंट, राउंड रॉबिन 1-4, आशा शर्मा, पूजा बत्रा, अल्का काशीरगर, भारती डे, कल्पना गुरजर, विद्या पटेल.


मिक्सड टीम इवेंट, राउंड रॉबिन 1-6, किरन नादर, बी सत्यानारायण, हिमानी खंडेलवाल, राजीव खंडेलवाल, मरियाने कमराकर, संदीप कमराकर.


पुरुष टीम इवेंट, राउंड रॉबिन 1-7, जग्गी शिवदासनी, संदीप ठकराल, राजेश्वरी तिवारी, सुमित मुखर्जी, राजू तोलानी, अजय खरे.


महिला टीम इवेंट, राउंड रॉबिन 1-8, आशा शर्मा, पूजा बत्रा, अल्का किशरागर, भारती डे, कल्पना गुरजर, विद्या पटेल.


मिक्सड टीम इवेंट, राउंड रॉबिन 1-7, किरन नादर बी, सत्यानारायणा बी, हिमानी खंडेलवाल, राजीव खंडेलवाल, मरियाने कमराकर, संदीप कमराकर.


पुरुष टीम, राउंड रॉबिन 1-8, जग्गी शिवदासनी, संदीप ठकराल, राजेश्वर तिवारी, सुमित मुखर्जी, राजू तोलानी, अजय खरे.


मिक्सड टीम इवेंट, राउंड रॉबिन 1-8, किरन नादर, बी सत्यानारायण, हिमानी खंडेलवाल, राजीव खंडेलवाल, मारियाने करमाकर, संदीप करमाकर.


शूटिंग


पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल, क्वालीफिकेशन और टीम फाइनल, सरबजोत सिंह, शिवा नरवाल, अर्जुन सिंह चीमा.


मिक्सड स्कीट इवेंट, क्वालीफिकेशन, अनंतजीत सिंह नरुका और गनेमत सेखोन.


पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल, व्यक्तिगत फाइनल, अगर क्वालीफाई किया.


साइकिलिंग


पुरुष ओमेनियम, स्क्रेच रेस 1/4, नीरज कुमार


पुरुष स्पिरिंट, क्वार्टर फाइनल रेस-1


स्वीमिंग


महिला 50 मीटर फ्रीस्टाइल, हीट-2, शिवानी शर्मा


पुरुष 50 मीटर बटरफ्लाई, हीट-5 वृद्धावल खड़े


पुरुष 4 गुणा 100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले, हीट 2


महिला 4 गुणा 200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले, हीट 1


पुरुष 800 मीटर फ्रीस्टाइल, फास्ट हीट, मेडल इवेंट, कुशाग्र रावत, अर्यान नेहरा


टेबल टेनिस


मिक्सड डबल्स, राउंड 16, साथियान जी, मनिका बत्रा


मिक्सड डबल्स, राउंड 16, हरमीत देसाई और श्रीजा अकुला


महिला व्यक्तिगत, राउंड 32, मनिका बत्रा


पुरुष डबल्स, राउंड 31, मनुश शाह और मानव ठक्कर


पुरुष डबल्स, राउंड 32, साथियान जी और शरथ कमल


पुरुष व्यक्तिगत, राउंड 32, साथियान जी, अलमौतेरी ठुरकी लाफी


स्कैवेश


महिला टीम इवेंट, पूल स्टेज, भारत बनाम मलेशिया


पुरुष टीम इवेंट, पूल स्टेज, भारत बनाम नेपाल


आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक


महिला वॉल्ट, फाइनल, प्राणती नायक


बॉक्सिंग


महिला 57-60 किलोग्राम वर्ग, राउंड 16


पुरुष 46-51 किलोग्राम वर्ग, राउंड 16


पुरुष 63.5-71 किलोग्राम, राउंड 16


टेनिस


मिक्सड डबल्स, क्वार्टर फाइनल, रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले


फुटबॉल


पुरुष, राउंड 16, भारत बनाम सऊदी अरेबिया


हॉकी


पुरुष, पूल स्टेज, भारत बनाम जापान


कहां पर देख सकते लाइव


भारत के इन सभी इवेंट्स का सीधा टीवी पर सोनी नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं इन सभी इवेंट्स की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर की जाएगी.


 


यह भी पढ़ें...


World Cup 2023: श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, दासुन शनाका की टीम अपने दिग्गज खिलाड़ी के बिना वर्ल्ड कप में उतरेगी