Asian Games 2023 Gold Medal: एशियन गेम्स 2023 में भारत के 100 मेडल पक्के हो चुके हैं. भारत की शनिवार को शानदार शुरुआत रही. उसे आर्चरी में ब्रॉन्ज के बाद गोल्ड मेडल मिला. भारत की ज्योति वेन्नन ने आर्चरी के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की. ज्योति ने साउथ कोरिया की खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल जीता. इससे पहले अदिति ने आर्चरी में अच्छा परफॉर्म किया. उन्होंने टीम इंडिया को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया. इस तरह खबर लिखने तक भारत ने कुल 97 मेडल जीत लिए और 100 से ज्यादा मेडल पक्के हो गए हैं.
ज्योति ने कंपाउंड इंडीविजुअल फाइनल में साउथ कोरिया की खिलाड़ी को 149-145 से हराया. इस जीत के साथ उन्होंने गोल्ड अपने नाम किया. ज्योति इससे पहली भी शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं. उन्होंने कंपाउंड विमेंस टीम इवेंट में अच्छा परफॉर्म किया था और भारत को गोल्ड दिलाया. ज्योति ने मिक्स्ड टीम इवेंट में भी जीत हासिल कर भारत को गोल्ड दिलाया. इस तरह वे तीन गोल्ड मेडल की हिस्सेदार बन गईं. ज्योति की जीत के साथ ही भारत ने 97 मेडल अपने नाम कर लिए. टीम इंडिया के 100 से ज्यादा मेडल पक्के हो चुके हैं.
भारत की शनिवार की शुरुआत ब्रॉन्ज मेडल के साथ हुई. अदिति स्वामी ने कंपाउंड इंडीविजुअल इवेंट में जीत हासिल करते हुए ब्रॉन्ज अपने नाम किया. अदिति ने इंडोनेशिया की खिलाड़ी को हराया. अहम बात यह है कि अदिति अभी सिर्फ 17 साल की हैं और कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं. वे वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. उन्होंने एशियन गेम्स के टीम इवेंट में गोल्ड जीता था.
बता दें कि एशियन गेम्स 2023 में भारत की तीरंदाजी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. भारत को टीम इवेंट में गोल्ड मेडल मिल चुका है. अदिति, ज्योति और परनीत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कंपाउंड इवेंट में सफलता हासिल की थी. वहीं भारत को मिक्स्ड टीम इवेंट में भी गोल्ड मिल चुका है.
यह भी पढ़ें : Asian Games 2023, IND vs AFG: गोल्ड मेडल मैच के लिए भारत की प्लेइंग-11 में किसे-किसे मिल सकती है जगह?