Asian Games 2023 India 25th September Schedule: चाइना के हांग्जो में खेले जा रहे एशियन गेम्स 2023 में 25 सितंबर का दिन भारत के लिए काफी अहम होगा. आज भारत के लिए महिला क्रिकेट टीम फाइनल में श्रीलंको को हराकर गोल्ड जीत सकती है. इसके अलावा भी इंडिया के लिए कई और मेडल्स आने की उम्मीद है. आइए जानते हैं आज पूरे दिन सभी खेलों में भारत का शेड्यूल कैसा रहेगा.
शूटिंग
दिव्यांश सिंह पनवार, एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और रुद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल सुबह 6:30 बजे 10 मीटर एयर राइफल मेन्स क्वालिफिकेशन.
अनीश, आदर्श सिंह और विजयवीर सिद्धू सुबह 6:30 बजे 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल.
रोइंग
मेन्स सिंगल स्कल्स सुबह 7 बजे बलराज पवार.
पुरुष क्वाड्रपल (पुरुष चार) स्कल्स सुबह 7:30 बजे.
महिला प्रतियोगिता सुबह 9 बजे.
स्विमिंग
सुबह 7:30 बजे से- श्रीहरि नटराज मेन्स 50 मीटर बैकस्ट्रोक- हीट4.
माना पटेल महिला 50 मीटर बैकस्ट्रोक.
वीरवधल खाड़े मेन्स 50 मीटर फ्रीस्टाइल.
अनिलकुमार आनंद मेन्स 50 मीटर फ्रीस्टाइल.
धीनिधि देसिंघु महिला 200 मीटर फ्रीस्टाइल.
हशिका रामचंद्र महिला 200 मीटर आईएम.
मेन्स 4*200 मीटर रिले.
रग्बी
भारत बनाम सिंगापुर का मुकाबला सुबह 8:30 बजे से.
जूडो
गरिमा चौधरी महिला 70 किलोग्राम भारवर्ग राउंड 16 सुबह 8:20 बजे.
बास्केटबॉल
महिला 3*3 भारत बनाम उज्बेकिस्तान सुबह 11:30 बजे.
महिला क्रिकेट
भारत बनाम श्रीलंका फाइनल सुबह 11:30 बजे.
हैंडबॉल
महिला भारत बनाम जापान सुबह 11:30 बजे.
टेनिस
मेन्स डबल्स- रोहन बोपन्ना और युकी भांबरी बनाम सर्गेई फोमिन और खुमोयुन सुल्तानोव (उज्बेकिस्तान) 12 बजे राउंड 16.
मेन्स डबल्स- राजकुमार रामानाथन साकेत माइनेनी बनाम डेविड सुसांतो और इग्नाटियस ए सुसांतो (इंडोनेशिया) राउंड-16 12 बजे.
मेन्स डबल्स- रुतुजा भोसले और करमान थंडी बनाम झानेल रुस्टेमोवा और अरुजान सगंडीकोवा (कजाकिस्तान) 12 बजे से राउंड-32.
चेस
महिला व्यक्तिगत- कोनेरू हम्पी द्रोणावल्ली हरिका दोपहर 12:30 बजे से राउंड 3.
महिला व्यक्तिगत- कोनेरू हम्पी द्रोणावल्ली हरिका दोपहर 2:30 बजे से राउंड 4.
बास्केटबॉल
मेन्स 3*3 भारत बनाम मलेशिया दोपहर 12:10 बजे से.
बॉक्सिंग
66 किलोभार वर्ग- अरुंधति चौधरी बनाम लियू यांग (चाइना) शाम 4:45 बजे राउंड-16.
दीपक- 51 किलो भार वर्ग 4:45 बजे.
निशांत देव- 71 किलोग्राम भार वर्ग शाम 7:00 बजे.
ये भी पढ़ें...
IND Vs AUS: श्रेयस अय्यर ने खोला कामयाबी का राज़, बताया कैसे शतक लगाकर की ज़ोरदार वापसी