Neha Thakur Won Silver Medal: एशियन गेम्स 2023 में भारत के खाते में एक और मेडल जुड़ गया है. इस बार नेहा ठाकुर ने महिला डिंगी नौकायन स्पर्धा (सेलिंग) में सिल्वर मेडल जीता है. यह भारत के लिए एशियन गेम्स के तीसरे दिन (मंगलवार) का पहला और ओवरऑल 12वां मेडल हैं. भारतीय दल ने दूसरा दिन खत्म होने तक 2 गोल्ड सहित 11 मेडल जीत लिए थे. भारत के खाते में पहले दिन 5 और दूसरे दिन 6 मेडल आए थे. अब नेहा ठाकुर तीसरे दिन भारत का खाता खोल दिया. 


स्क्वैश में भी भारत ने गाड़े झंडे, पाकिस्तान को हराया


तीसरे दिन बाकी खेलों में भी भारत की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. भारत की महिला स्क्वैश टीम ने पाकिस्तान को 3-0 से करारी शिकस्त दी. महिला भारतीय स्क्वैश टीम में तन्वी खन्ना, जोशना चिनप्पा और अनाहत सिंह शामिल हैं. भारत के लिए अनाहत ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. अनाहत ने पाकिस्तान की सादिया गुल को 11-6, 11-6 और 11-3 से हराकर 3-0 से जीत दर्ज की. 


फिर दूसरे मुकाबले में जोशना चिनप्पा ने पाकिस्तान की नूर उल हक सादिया को 3-0 से शिकस्त दी. जोशना चिनप्पा ने मुकाबले को 11-2, 11-5 और 11-7 से अपने नाम किया. आखिरी मुकाबले में भारत की तन्वी खन्ना ने जीत दर्ज करते हुए इंडिया को 3-0 से विजयी बनने में मदद की. 




पुरुष हॉकी टीम ने लगातार जीता दूसरा मैच 


अब तक पुरुष हॉकी टीम बेहद ही शानदार लय में दिखाई दी है. भारत हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने एशियाई खेलों के तीसरे दिन ग्रुप स्टेज के दूसरे मुकाबले में सिंगापुर को 16-1 से हराया. मुकाबले में भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने चार गोल दागे. वहीं ग्रुप स्टेज के पहले मुकाबले में भारत ने उज्बेकिस्तान को 16-0 से रौंदा था. भारतीय हॉकी टीम ग्रुप स्टेज के दो मैचों में कुल 32 गोल दाग चुकी है. हॉकी प्लेयर्स बेहद ही शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. दोनों ही मैचों में टीम ने एकतरफा जीत हासिल की है. 


 


ये भी पढ़ें...


Watch: जोधपुर पहुंचे MS धोनी, वीडियो में देखें कैसे माही ने तस्वीर और ऑटोग्राफ से जीता नन्हें फैंस का दिल