Asian Games 2023: दूसरे दिन भारत की अच्छी शुरुआत, रोइंग टीम ने ब्रान्ज मेडल पर किया कब्ज़ा
Asian Games: भारत के लिए एशियन गेम्स 2023 के दूसरे दिन शुरुआत अच्छी रही. देश को रोइंग टीम ने ब्रान्ज मेडल दिलाया. पहले दिन भारत ने 5 मेडल जीते थे.
Asian Games 2023 Rowing Bronze: चाइना के हांगझोऊ में जारी एशियन गेम्स 2023 में भारत के लिए दूसरे दिन की शुरुआत अच्छी हुई. दिन के शुरुआत में ही भारत ने एक और मेडल पर कब्ज़ा किया. रोइंग टीम ने भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया. पुरुषों का चार सदस्यीय भारतीय रोइंग टीम ने ब्रान्ज जीतने का कारनामा किया. चार सदस्यीय टीम में भीम, पुनीत जसविंदर और आशीष शामिल रहे. चारों ने 6:10.81 मिनट में रेस को खत्म किया.
यह दूसरे दिन भारत का दूसरा मेडल था. इससे पहले देश को निशानेबाज़ी में गोल्ड मिला था. 10 मीटर एयर राइफल कॉम्पीटिशन में भारत को एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, रुद्रंकेश ने गोल्ड जिताया. एशियन गेम्स में यह भारत का पहला गोल्ड रहा, जो निशानेबाज़ी में आया.
मेन्स सिंगल में रोइंग में मेडल से चूका भारत
रोइंग के मेन्स सिंगल स्कल्स में भारत मेडल जीतने से चूक गया. सिंगल स्कल्स में भारत बलराज पंवार रोइंग के फाइनल में चौथे नंबर पर रहे. बलराज मेडल से थोड़ा ही चूके. रोइंग के मेन्स सिंगल स्कल्स में चीन ने गोल्ड अपने नाम किया. जबकि जापान ने सिल्वर और हॉन्ग कॉन्ग ने ब्रॉन्ज अपने खाते में डाला.
पहले दिन भारत ने जीते थे 5 मेडल, अब हो गए 7
एशियन गेम्स के पहले दिन भारत ने कुल 5 मेडल अपने नाम किए थे, जिसमें 3 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज शामिल रहे थे. लेकिन दूसरे दिन भारत की शुरुआत गोल्ड के साथ हुई. अब भारत खाते में गोल्ड भी जुड़ गया है. इसके अलावा दूसरे दिन रोइंग में भी भारत के लिए मेडल आया. इस तरह अब तक देश पास कुल 7 मेडल आ चुके हैं, जिसमें 1 गोल्ड, 3 सिल्वर और 3 ब्रान्ज शामिल हैं.
क्रिकेट में भी गोल्ड की उम्मीद
गौरतलब है कि एशियन गेम्स में महिला भारतीय क्रिकेट टीम फाइनल में पहुंच गई है. फाइनल मुकाबला आज भारत और श्रीलंका बीच खेला जाना है. ऐसे में क्रिकेट में भारत से गोल्ड की उम्मीद की जा रही है.
ये भी पढ़ें...