Asian Games 2023 India Schedule 23 September: चीन के हांगझाऊ में आज 19वें एशियन गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा. हालांकि कुछ इवेंट्स आयोजन 19 सितंबर से ही शुरू हो गया था. भारत 23 सितंबर को टेबल टेनिस के महिला और पुरुष इवेंट में खेलने उतरेगा. अभी तक इस एशियन गेम्स में क्रिकेट, फुटबॉल और वॉलीबाल के क्वालिफिकेशन मुकाबलों का आयोजन किया जा चुका है, जिसमें टीम इंडिया ने हिस्सा लिया है.


भारत 23 सितंबर को टेबल टेनिस के महिला और पुरुष इवेंट में नेपाल और तजाकिस्तान की टीम से भिड़ेगा. भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने 22 सितंबर को सिंगापुर और यामीन के खिलाफ जीत दर्ज कर अगले दौर के लिए अपनी जगह को पक्का किया. अब वह इसी लय को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे. वहीं दूसरी तरफ भारतीय महिला टीम ने भी सिंगापुर को 3-2 से हराते हुए अगले दौर में प्रवेश किया. भारत की तरफ से टेबल टेनिस में पुरुष में सभी की नजरें शरथ कमल तो वहीं महिला इवेंट में मनिका बत्रा के खेल पर रहने वाली हैं.


एशियन गेम्स में आज के दिन भारत की नौकायन की टीम पर भी सभी की नजरें रहने वाली हैं जो अलग-अलग कैटेगरी में हिस्सा लेंगी. चीन के हांगझाऊ में आज भारतीय समयानुसार शाम 5:30 पर 19वें एशियन गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी का भी आयोजन किया जाएगा.


कब और कौन से इवेंट में आज हिस्सा लेगी भारत


टेबल टेनिस पुरुष राउंड 3 इवेंट – भारत बनाम तजाकिस्तान (भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 पर)


टेबल टेनिस महिला राउंड 3 इवेंट - भारत बनाम नेपाल (भारतीय समयानुसार सुबह 7:30 पर)


कहां पर देख सकते इन इवेंट्स का सीधा प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग


भारत में 19वें एशियन गेम्स का सीधा प्रसारण सोनी नेटवर्क पर किया जा रहा है, जिसमें टीवी पर सोनी टेन 1 और टेन 2 पर इन इवेंट्स के मैचों का सीधा प्रसारण किया जाएगा. वहीं ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर की जाएगी.


 


यह भी पढ़ें...


Asian Games Cricket: भारत के अलावा इन टीमों ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, जानें कब खेले जाएंगे मुकाबले