Asian Games 2023 Day 4, India Silver Medal: एशियन गेम्स 2023 के चौथे दिन भारत का खाता खुल गया है. भारत की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन महिला टीम ने सिल्वर मेडल जीता. भारत की 50 मीटर महिला राइफ टीम में सिफ्ट कौर सामरा, मानिनी कौशिक और आशी चौकसी शामिल रहीं. शूटिंग इवेंट में महिला तिकड़ी ने दूसरे नंबर पर रहते हुए सिल्वर अपने नाम किया. यह एशियन गेम्स में भारत का 15वां मेडल है.
50 मीटर राइफ इवेंट में चीन की महिला टीम ने नंबर वन पर रहते हुए गोल्ड अपने नाम किया. इवेंट में चीन ने गोल्ड जीता. एशियाई खेलों में अब तक मेज़बान चीन सबसे ज़्यादा गोल्ड जीतने वाला देश है. वहीं भारतीय दल तीन गोल्ड अपने नाम कर चुका है. भारत का पहला गोल्ड दूसरे दिन आया था. भारत की शूटिंग तिकड़ी में सिफ्ट और आशी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए व्यक्तिगत फाइनल के लिए जगह बना ली है. सिफ्ट ने 594 प्वाइंट्स के साथ क्वालिफाई करते हुए एशिया का नया रिकॉर्ड बनाया.
कल भारत ने जीता था ऐतिहासिक गोल्ड
एशियाई खेलों के तीसरे दिन भारत की घुड़सवारी टीम ने 41 साल बाद गोल्ड जीता था. घुड़सवारी टीम में सुदीप्ति हजेला, दिव्यकीर्ति सिंह, अनुश अग्रवाल और हृदय छेडा शामिल थे. यह एशियन गेम्स में भारत का तीसरा गोल्ड था. वहीं भारतीय दल ने पहला गोल्ड निशानेबाज़ी में जीता था. इसके बाद दूसरा गोल्ड महिला क्रिकेट टीम ने अपने नाम किया था.
इस तरह हैं भारत के अब तक के 15 मेडल्स
अब तक भारतीय दल ने 15 में- 3 गोल्ड, 5 सिल्वर और 7 ब्रान्ज अपने नाम किए हैं. भारत ने पहले दिन 5, दूसरे दिन 6 और तीसरे दिन 3 मेडल्स जीते थे. भारत ने अब तक 5 मेडल्स रोइंग में अपने नाम किए. आज एशिया खेलों का चौथा दिन जारी है, जिमें भारत का खाता खुल चुका है.
ये भी पढ़ें...