Asian Games 2023, India: भारत के खाते में एक और गोल्ड आया है. तीरंदाज ओजस देवताले, अभिषेक वर्मा और प्रथमेश जावकर ने भारत की झोली में एक और गोल्ड डाला है. यह भारत के लिए कुल 21वां गोल्ड मेडल रहा. ओजस देवताले, अभिषेक वर्मा और प्रथमेश की तिकड़ी ने मेन्स कंपाउंड टीम इवेंट के फाइनल में साउथ कोरिया की टीम को 235-230 से शिकस्त देकर गोल्ड अपने नाम किया. यह भारत के लिए ओवरऑल 84वां मेडल रहा.
भारत ने गोल्ड में लगाई हैट्रिक
आर्चर मेन्स कंपाउंड इवेंट के ज़रिए यह भारत के लिए आज का तीसरा गोल्ड था. इससे पहले भारत खाते में स्क्वैश के मिक्स्ड डबल्स में और आर्चर विमेंस कंपाउंड टीम इवेंट में भी गोल्ड आया. इस तरह आज भारत ने गोल्ड मेडल्स की हैट्रिक लगाई. ज्योति, आदिति और प्रणीत की तिकड़ी ने विमेंस कंपाउंड टीम इवेंट में गोल्ड दिलाया. फाइनल में भारतीय महिला टीम ने चीनी ताइपे की टीम को 288-230 से हराया था.
वहीं स्क्वैश मिक्स्ड डबल्स की बात करें तो दीपिका पल्लीकल और हरिंदरपाल सिंह ने भारत के खाते में गोल्ड डाला. दीपिका पल्लीकल और हरिंदरपाल सिंह की भारतीय जोड़ी ने फाइनल में मलेशियाई जोड़ी को हराकर गोल्ड अपने नाम किया. भारत ने मलेशिया को 2-0 के एकतरफा हराकर फाइनल अपने नाम किया. इस बार के एशियाई खेल भारत के लिए सबसे ज़्यादा अच्छे रहे हैं. भारत के खाते में अब तक किसी भी सीज़न के मुकाबले सबसे ज़्यादा मेडल्स आ चुके हैं.
सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय कबड्डी टीम
भारत कबड्डी टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबलों में जीत अपने नाम की. भारत ने जापान को ग्रुप स्टेज के मुकाबले में 56-30 से शिकस्त दी. अब टीम इंडिया सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ भिड़ेगी. ग्रुप स्टेज के प्रदर्शन को देखते हुए यही उम्मीद की जा रही है कि भारतीय टीम सेमीफाइन जीत लेगी. सेमीफाइनल 6 अक्टूबर को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट विश्वकप 2023: वो फैक्टर जिससे बढ़ गई हैं उम्मीदें, टीम इंडिया क्या इस बार जीत जाएगी खिताब?