Asian Games 2023: चीन के हांगझाऊ में चल रहे 19वें एशियन गेम्स में महिलाओं के शॉटपुट इवेंट में भारत की किरण बालियान कांस्य पदक जीतने में कामयाब हुई हैं. यह इस एशियाई खेलों में भारत का 33वां पदक है. किरण ने अपने तीसरे प्रयास में 17.36 मीटर का थ्रो करते हुए इस पदक को जीता. इस इवेंट में चीन के खिलाड़ियों ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया.


किरण बालियान को लेकर बात की जाए तो वह मेरठ की रहने वाली हैं जिन्होंने एशियन गेम्स 2023 में ट्रैक एंड फील्ड इवेंट्स में भारत के लिए मेडल का खाता खोला है. 19वें एशियन गेम्स में अब भारत के पदकों की संख्या 33 पहुंच गई है, जिसमें 8 गोल्ड, 12 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.


भारत का एशियन गेम्स में अब तक शूटिंग के इवेंट्स में अब तक काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. इसमें 29 सितंबर को महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड और सिल्वर दोनों को जीतने में कामयाब हासिल हुई. वहीं भारत की महिला स्क्वैश टीम को सेमीफाइनल में हॉन्ग कॉन्ग की टीम से हार का सामना करने की वजह से ब्रॉन्ज मेडल के साथ संतोष करना पड़ा.


निखत जरीन ने सेमीफाइनल में बनाई जगह


भारत की स्टार महिला मुक्केबाज निखत जरीन ने 29 सितंबर महिलाओं के 46 से 50 किलोग्राम वर्ग के क्वार्टर फाइनल मैच में जॉर्डन की खिलाड़ी को मात देने के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है. निखत ने इस मैच को सिर्फ 127 सेकेंड के अंदर जीता और देश के लिए पदक पक्का कर दिया. निखत इसी के साथ साल 2024 में पेरिस में होने वाले ओलंपिक के लिए भी कोटा हासिल करने में कामयाब रही. वहीं इसके अलावा भारत की पुरुषों की स्क्वैश टीम भी फाइनल में पहुंच गई है, जहां उनका मुकाबला पाकिस्तान के साथ होगा.


 


यह भी पढ़ें...


World Cup 2023 Warm Up Matches: भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबले में बारिश बनेगी विलेन? गुवाहटी के मौसम ने बढ़ाई चिंता